मोती पहनने से दूर होता है तनाव

मोती देखने में बहुत सुन्दर होते है, महिलाए तो इससे बने गहने बहुत शौक से पहनती है .इससे बने ज़ेवर बहुत खूबसूरत होते है .पर क्या आपको पता है की मोती हमारी किस्मत पर  भी अच्छा या बुरा प्रभाव डाल सकता है .ज्योतिषशास्त्र में मोती को चन्द्रमा  का रत्न माना जाता है और चन्द्रमा की ही तरह शांत और शीतल होता है आज हम  आपको बताने जा रहे है की मोती धारण करने से हमारे जीवन पर उसका क्या प्रभाव पड़ता है .

1- अगर आपका मन अशांत रहता है तो आपके लिए मोती धारण करना अच्छा रहेगा ,इसे पहनने से शरीर के रसायनो पर असर पड़ता है जिससे मन शांत रहता है .

2- तनाव की समस्या होने पर भी मोती पहनना चाहिए ,इसे पहनने से तनाव तो दूर होता ही है साथ ही नींद भी अच्छी आती है .

3- इसे पहनने  से हर प्रकार का डर दूर हो जाता है और साथ ही हमारी बॉडी  के हार्मोन्स भी बैलेंस में रहते है .

4- इसे पहनने से आर्थिक तंगी भी दूर हो जाती है .पर इस बात का हमेशा ध्यान रखे की इसे  पहनने  से पहले  किसी अच्छे ज्योतिष की सलाह अवश्य ले.

जीवन में परेशानियों का कारण बन सकती है खुली हुई अलमारी

 

जानिए गरुड़ पुराण के अनुसार सफलता पाने के कुछ उपाय

जानिए क्या है शिव पूजा में रुद्राभिषेक का महत्त्व

 

Related News