इस पहाड़ी राज्य के लिए जारी हुई चेतावनी, ओले गिरने की संभावना

देहरादून : प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आज भी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा अगले 24 घंटों के दौरान पहाड़ी इलाकों में ओले गिरने की संभावना है। कुछ मैदानी इलाकों में 70 किमी तक की गति से आंधी आ सकती है। 

राजधानी के कई इलाकों में बारिश के बाद खुशनुमा हुआ मौसम

ऐसा रहा अब तक मौसम 

जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी दून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहने का अनुमान है। अधिकांश इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। राज्य के लगभग सभी पहाड़ी इलाकों में बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। दूसरी ओर मैदानी इलाकों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से आंधी चलेगी। 

राजधानी में हुई मारपीट के मामले में सोमवार देर रात लोगों ने किया थाने का घेराव

आगे ऐसा रहेगा मौसम 

इसी के साथ आंधी की रफ्तार 70 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है। दून में भी बादल छाये रहने, बारिश और तेज रफ्तार आंधी के आसार हैं। बारिश और आंधी से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की कमी हो सकती है। सीमांत जिले में सोमवार की सुबह से ही हवाओं का जोर रहा। मुनस्यारी और नाचनी में बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटों में ओलावृष्टि की संभावना जताई सोमवार अपराह्न करीब पौने तीन बजे से मुनस्यारी में बारिश हुई। नाचनी में दोपहर करीब एक बजे से तेज हवाओं के साथ काफी देर तक बूंदाबादी हुई।

अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, तीन आतंकी घिरे

ममता बनर्जी से मिले डॉक्टर, सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल खत्म करने का ऐलान

विश्व भर में पूरे जोश के साथ आरंभ हुए योगा दिवस के कार्यक्रम, पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट

 

Related News