मौसम ने फिर ली करवट, जारी हुई भारी बारिश की चेतावनी

भोपाल/ब्यूरो।  मध्य प्रदेशके 10 जिलों में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।  बता दें कि मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है।  फिलहाल मध्य प्रदेश में बारिश का दौर रुका हुआ है। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में 10 जिलों में 115 मिमि तक बारिश हो सकती है। 

मध्य पदेश में अभी तक हुई बारिश को ध्यान में रखते हुए नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, आगर मालवा, शाजापुर, देवास, खंडवा, हरदा, सीहोर, बेतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, श्योपुर, सागर, नरसिंहपुर, सिवनी, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, बालाघाट, खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, सिंगरौली में पर्याप्त वर्षा हुई है। 

मौसम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, पन्ना, सतना, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, सिवनी, कटनी और भिंड जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अतिरिक्त शहडोल और जबलपुर संभाग के कई जिलों में बौछार गिरने की संभावना जताई गई है. इसके अतिरिक्त नर्मदापुरम, भोपाल, उज्जैन, रीवा, सागर, इंदौर, ग्वालियर, चंबल संभाग में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है। 

मंत्रालय में युवक ने लगाई फांसी, डॉ. रमन ने CM बघेल से पूछ डाला ये सवाल

महिलाओं में अच्छी फर्टिलिटी का संकेत देते हैं ये लक्षण

राजू श्रीवास्तव को आया था कार्डियक अरेस्ट, इन संकेतों को ना करें अनदेखा

Related News