धीरे धीरे ही सही देश अब नोटबंदी से उभर रहा है. लोग दबे मुह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस साहसिक फैसले की बढाई कर रहे है. लेकिन इस बीच भारतीय करेंसी के अपमान का एक बहुत ही चोकाने वाला मामला सामने आया है. जिसे सुन कर आप भी शर्मसार हो जायेंगे. सोशल मीडिया पर दो तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमे 2000 के भातीय नोट पर एक वेडिंग कार्ड प्रिंट किया नज़र आ रहा है. जिसके बाद लोग सोशल मीडिया पर इस तस्वीर की आलोचना कर रहे है. ये भारतीय करेंसी के अपमान से जुड़ा मसला है. कोई भी इंसान इस तरह से भारतीय करेंसी का अपमान नहीं कर सकता. बता दे की भारतीय कानून के तहत भारतीय करेंसी के अपमान में 7 साल तक की सजा का प्रावधान है. ऐसे में इस वेडिंग कार्ड छापने संबंधी लोगो पर सख्त कार्यवाई की जाना चाहिए. ताकि आगे से कोई भी भारतीय करेंसी का इस तरह से अपमान ना कर सके. इस वेडिंग कार के एक तरह दूल्हा-दुल्हन का नाम 'Ashok Weds Shweta' और दूसरी तरफ वेडिंग रिसेप्शन का वेन्यू लिखा है. जो की बेंगलुरु का है. ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :- नकली नोट मामले में CM केजरीवाल ने PM मोदी पर किया राजनीतिक हमला ऐसा क्या किया इस लड़के ने, जो मिल गए 2000 वैलेंटाइन प्रपोजल? उर्जित पटेल के गवर्नर बनने के पहले 2000 के नोटों पर दस्तखत