शादी में बनाना है परफेक्ट लुक तो ऐसे चुनें खास लहंगा

शादी की शॉपिंग करना आपके लिए बहुत जरुरी होता है और उसमें आपको सबसे अलग लुक देना होता है. सभी लड़कियां अपनी शादी के दिन सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आना चाहती हैं. अगर आपकी भी शादी होने वाली है तो आप भी यही सोच रहे होंगे कि किस तरह से अपने लुक को बेहतर बनाया जाये. ज्यादातर लड़कियां यह सोचकर कंफ्यूज रहती हैं कि वह अपनी शादी में क्या पहने और कैसा मेकअप करें. अगर आप भी अपनी शादी का लहंगा खरीदने जा रही हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें इस्तेमाल करके आप अपने लिए परफेक्ट लहंगा खरीद सकते हैं. इन टिप्स से आपकी ड्रेस भी परफेक्ट आएगी साथ ही आपको अपने लुक के साथ कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं करना पड़ेगा. 

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

* लहंगा खरीदते वक्त अपनी हाइट, वेट और कलर का ध्यान रखते हुए लहंगे का डिजाइन पसंद करेंइन बातों का रखें विशेष ध्यान यह बिल्कुल भी जरूरी नहीं कि जो लहंगा आपको देखने में अच्छा लग रहा है वह आप के पहनने पर भी उतना खूबसूरत लगेगा.

* जिन लड़कियों की हाइट लंबी होती है और वेट कम होता है उन्हें हमेशा घेरदार लहंगा पहनना चाहिए. इसे पहनने से आपकी हाइट ज्यादा नजर नहीं आएगी. इसके अलावा अगर आपकी हाइट कम है और हेल्थ ज्यादा है तो हमेशा बारीक डिजाइन वाला लहंगा पहने.

* अगर आपकी हाइट और हेल्थ दोनों ही अच्छे हैं तो हमेशा फिटिंग वाला लहंगा पहने. इससे आपका मोटापा कम नजर आएगा और आप स्लिम दिखेंगे.

* अगर आपका रंग गेहुआ है तो रूबी, रेड, नेवी ब्लू, ऑरेंज, रस्ट,  गोल्डन और रॉयल ब्लू जैसे रंगों का चुनाव करें.

* गोरे रंग वाली लड़कियों को पेस्टल कलर का लहंगा नहीं पहनना चाहिए. अगर आप अपनी शादी में हैवी वर्क वाला लहंगा पहन रहे हैं तो इसके साथ हमेशा लाइटवेट वाला दुपट्टा कैरी करें.

लड़कियां कॉलेज में अपनाती हैं ऐसा लुक, बना रहता है फैशन ट्रेंड

क्रॉप टॉप से अपने फैशन स्टाइल को बनाएं और भी स्टाइलिश

ट्रेंडिंग ब्राइडल बैंगल्स से दें अपने आप को परफेक्ट लुक

Related News