शादी से जुड़े कई रीती रिवाज होते है जिन्हें आपने सुना होगा. दुनिया भर में ऐसी परम्पराएं मानी जाती हैं. हर जगह या हर देश में एक जैसी शादी नही होती ये तो आप भी जानते ही हैं. अलग अलग देश के अलग-अलग परंपरा के अनुसार शादी की जाती है. तो हम आज आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे ही रीती रिवाज जो शायद अनोखे होंगे लेकिन कुछ अजीब भी होंगे जो आपने कभी सुने नही होंगे. क्योंकि ऐसे रिवाज हमारे देश में तो नही मनाये जाते है. आइये बताते हैं उनके बारे में. * ब्राज़ील - यहाँ अजीब खेल खेला जाता है, जिसमे दूल्हे की टाई के टुकड़े कर उन्हें बेचा जाता है. * स्पेन - स्पेन में जोड़े पर चावल फेकने का रिवाज है ,लेकिन अब इनकी जगह फूल की पंखुड़ियां उड़ाई जाती है. * मेक्सिको - यहाँ गाना गाने का खेल खेला जाता है जिसे "The Sea Snake" कहते हैं. * कोरिया - कोरिया में जोड़े अपने माता-पिता के सामने झुकता है और Chestnuts व Jujube एक्सचेंज करता है. * जापान - यहाँ शादी में कैश देने का रिवाज है. ये तो भारत में भी है लेकिन अंतर ये है कि कैश इस बात पर निर्भर करता है कि जोड़े में कितनी करीबी है. इस आवाज़ को सुनते ही दूर से भी दौड़ आते हैं लोग इस जनजाति में, माँ और बेटी एक ही शख्स से करते है बिस्तर शेयर अपनी पत्नी को छोड़, दूसरों की पत्नी को भगा ले जाते हैं लोग