यहाँ पत्थर डालकर किया जाता है मतदान, जानिए ऐसे ही कुछ अजीबोगरीब नियम

अफ्रीकी देश गाम्बिया में मतदाता वोट देने के लिए प्रत्याशियों के हिसाब से रंगे हुए ड्रमों में एक मार्बल का टुकड़ा डालते हैं। जब भी कोई मतदाता एक टुकड़ा गिराकर वोट डालता है, तो ड्रम में लगी घंटी बज जाती है। यदि कोई शख्स एक से अधिक मार्बल के टुकड़े डालता है, तो घंटी की ध्वनि से पता चल जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक वेस्ट अफ्रीकन देशों में इस तरह मतदान किया जाता है। हालांकि अब बैलेट पेपर से मतदान कराने की योजना बनाई जा रही है। 

दुनिया के लगभग 22 देशों में मतदाताओं द्वारा मतदान ना करने पर जुर्माने का प्रावधान है। ऑस्ट्रेलिया में बिना किसी वजह के मतदान छोड़ने पर लगभग 20 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर(1000 रुपये) का जुर्माना लगाया जाता है। जुर्माना नहीं भरने पर इसमें और इजाफा कर दिया जाता है। अमेरिका में मंगलवार को मतदान होता है, जबकि कनाडा में सोमवार और ब्रिटेन में गुरुवार को मतदान होता है। अमेरिका में माना जाता है कि अन्य दिनों में मतदान से बाइबिल सब्बाथ (रविवार) और किसानों के बाजार में परेशानी पैदा होगी। वहीं ब्रिटेन ने मतदान के लिए गुरुवार का दिन इसलिए चुना हैं क्योंकि यह साप्ताहिक बाजार का दिन होता है। 

ब्राजील जैसे कुछ देश अपने नागरिकों को 16 वर्ष की आयु में मतदान करने की इजाजत देते हैं। इनमें ऑस्ट्रिया, निकारागुआ और अर्जेंटीना भी शामिल हैं। इंडोनेशिया, सूडान में 17 वर्ष है। रूस के पड़ोसी देश एस्टोनिया में 2005 से ऑनलाइन मतदान होता है। ई-साइन के साथ डिजिटल वोटर आईडी यूज होती है। 

खबरें और भी:-

ब्वॉयफ्रेंड के साथ सम्बन्ध बनाते ही लड़की को हुआ कुछ ऐसा कि पहुंच गई अस्पताल

इस शख्स ने गुड़िया के साथ किया कुछ ऐसा कि बन गया चर्चा का विषय

इंसानों की तरह महसूस करता है ये पेड़, काटने पर निकलता है खून

 

Related News