वाशिंगटन: अमेरिका के पत्रकार जमाल खशोगी हत्याकांड मामले में सऊदी अरब की अदालत द्वारा फैसला सुनाए जाने का अमेरिका ने इंतज़ार किया है. जंहा अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने मामले में एक निष्पक्ष और पारदर्शी न्यायिक प्रक्रिया शुरू करने के लिए सऊदी अरब की सराहना करते हुए कहा कि इस फैसले के जरिए जघन्‍य वारदात के जिम्मेदार लोगों को न्‍याय के कटघरे में लाना एक महत्वपूर्ण कदम है. सूत्रों का कहना है कि उल्‍लेखनीय है कि पत्रकार जमाल खशोगी हत्याकांड में सऊदी अरब की अदालत ने 5 लोगों को मौत की सजा सुनाई है, जबकि तीन लोगों को 24 वर्ष के कारावास की सजा दी गई है. सऊदी नागरिक खशोगी ज्यादातर अमेरिका में रहते थे और वहां के अखबार वाशिंगटन पोस्ट में अरब जगत की गतिविधियों पर संबंधित स्तंभ लिखते थे. उन्हें सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान का कटु आलोचक माना जाता था. मिली जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दें कि खशोगी तुर्की के इस्तांबुल शहर में स्थित सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में दो अक्टूबर, 2018 को जब अपने वीजा से संबंधित दस्तावेज देने गए थे, तभी वहां उनकी हत्या कर दी गई थी. दूतावास के बाहर मौजूद उनकी पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ और जांच आगे बढ़ी. माना गया कि युवराज मुहम्मद बिन सलमान के निर्देश पर खशोगी की हत्या हुई थी. पत्रकार खशोगी की हत्या की पूरी दुनिया में प्रतिक्रिया हुई. सऊदी अरब के मित्र अमेरिका ने इस पर निष्पक्ष जांच के लिए कहा. ट्रम्प के फ़ोन्स पर रोक दी गई थी यूक्रेन की सहायता अफगानिस्तान में फिर हो सकते है राष्ट्रपति चुनाव, जाने क्या है इसकी पूरी वजह CAA Protest: अमेरिका में गाँधी प्रतिमा के सामने CAA और एनआरसी का प्रदर्शन जारी...