बंगाल में बाबुल सुप्रियो का अनोखा चुनाव प्रचार, कैसियो बजाया और रिक्शे में भी हुए सवार

मिदनापुर: लोकसभा चुनावों के अंतिम चरणों में राजनेताओं ने पूरी तरह से ताकत लगा दी है। उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार में कई बड़े चेहरे उतर रहे हैं। वहीं इस लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण माने जा रहे पश्चिम बंगाल में भी पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपनी पार्टी के लिए जमकर प्रचार कर रहे हैं, साथ ही सूबे की सीएम ममता बनर्जी पर भी हमला बोल रहे हैं। वहीं भाजपा के एक नेता ने बंगाल में अनूठे तरीके से प्रचार किया। 

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले की कांथी संसदीय सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए प्रचार करने पहुंचे बाबुल सुप्रियो ने अनूठा तरीका अपनाया।  बाबुल सुप्रियो ने पूर्वी मिदनापुर की कांथी लोकसभा सीट में भाजपा उम्मीदवार देबाशीष सामंता के समर्थन में मोटरबाइक रैली निकाली। इस मोटरबाइक रैली के दौरान बाबुल सुप्रियो बैटरी रिक्शा में बैठकर कसियौ बजाते हुए दिखाई दिए। 

इसके साथ ही बाबुल ने तमलुक सीट से भाजपा उम्मीदवार सिद्धार्थ नस्कर के प्रचार में भी भाग लिया और वहां गाना बजाया जा रहा था जिसे निर्वाचन आयोग ने प्रतिबंधित कर दिया है। इसी दौरान, बाबुल सुप्रियो की सभा के दौरान एक कार्यकर्ता के हाथ से "नीला सफ़ेद ", टॉवल देख कर एक कार्यकर्ता को कहा कि "नीला सफ़ेद " टॉवल आप लेकर आए हो, मेरे आंखो से कुछ भी नहीं बचता, ये बदन पोछने के काम भी नहीं आ सकेगा। आपको बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के 2012 में सत्ता में आने के बाद से "नीला सफ़ेद" रंग के नाम से पहचाना जाता है।

कांग्रेस पर बरसे अमित शाह, कहा- राहुल बाबा के परिवार ने 55 साल तक किया शासन लेकिन फिर भी...

सीएम योगी ने गिनवाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, बोले हमने जो कहा उसे पूरा किया

अरविन्द केजरीवाल का दावा, अमित शाह बनेंगे अगले गृहमंत्री

 

Related News