नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल शिक्षा बोर्ड ने सुबह करीब 11 बजे लाखों छात्रों का इंतजार खत्म करते हुए 12वीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया हैं. परीक्षा परिणाम को आप पश्चिम बंगाल शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org या wbresults.nic.in पर आसानी से चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम से ओवरऑल ग्रंथन सेनगुप्ता ने टॉप किया हैं. ग्रंथन सेनगुप्ता ने कुल 99.2 फीसदी (496) अंक प्राप्त किए हैं. जबकि साइंस से 98.6 प्रतिशत (493) अंकों के साथ ऋत्विक कुमार साहू ने प्रथम स्थान पाया हैं. पश्चिम बंगाल शिक्षा बोर्ड ने ये परीक्षाएं 27 मार्च से 11 अप्रैल के मध्य आयोजित की थी. इससे पहले बोर्ड ने 6 जून को 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी किए थे. परीक्षा में 2,50,961 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास हुए हैं. जबकि तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से तिमिर बेरॉन दास और सास्वत रॉय मौजूद रहें. ओवर ऑल परीक्षा परिणाम में लड़कों ने बाजी मारी है. 97.2 अंकों के साथ लड़कियों में अर्कादिप्ता घोष ने परचम लहराया हैं. आप इस तरह चेक करें अपना परीक्षा परिणाम... - रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.org या wbresults.nic.in पर लॉग इन करें. - अब आप WBCHSE Results 2018 या West Bengal Higher Secondary Result 2018 लिंक पर क्लिक करें. - अब आपको स्वयं का रोल नंबर दर्ज करना होगा. - रोल नंबर दर्ज करते ही आपका परीक्षा परिणाम आपके सामने होगा. वेस्ट बंगाल 12th Result : घोषित हुआ परीक्षा परिणाम, यहां देखें छात्र झारखंड बोर्ड 12th Result : जारी हुआ परीक्षा परिणाम, इस वेबसाइट पर देखें छात्र बिहार बोर्ड 12th Result : घोषित हुआ परीक्षा परिणाम, ऐसे चेक करें स्टूडेंट्स