पश्चिम बंगाल: बांग्लादेश बॉर्डर पर एनकाउंटर में दो तस्कर घायल, कर रहे थे नशीली चीज़ों की तस्करी

कोलकता: पश्चिम बंगाल के मालदा में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के पास BSF जवानों और तस्करों के बीच एनकाउंटर हुआ है. एनकाउंटर के दौरान दो तस्करों के जख्मी होने की खबर है, वहीं BSF के आधिकारिक बयान में केवल इतना कहा गया है कि उनकी ओर से एक जवान को बचाने के लिए दो गोलियां चलाई गई थीं. मगर वे किसी को लगी नहीं.

BSF के अनुसार, 24 जून, 2021 की मध्यरात्रि में शोभापुर गांव से तक़रीबन 20 की संख्या में तस्करों ने सरकंडे (एक प्रकार की ऊंची घास) के खेत में छिपकर फेंसेडिल की बोतलों को पार करने का प्रयास किया. 20 से अधिक तस्कर बॉर्डर के उस पार भी खड़े हुए थे. दरअसल, वैसे तो फेंसेडिल खांसी की दवाई है. किन्तु जहां-जहां शराब पर पाबंदी है, वहां इसका उपयोग नशे की चीज की तरह किया जाता है.

भारत की ओर से आए हुए तस्कर जल्द से जल्द तस्करी को अंजाम देने की फिराक में थे. तमाम तस्कर लाठी, डंडे, लोहे की रॉड, हाई बीम टॉर्च, धारदार हथियार आदि से लैस थे. किन्तु बॉर्डर पर तैनात जवानों ने तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया. इस कार्रवाई में तस्करों द्वारा एक जवान पर लाठी से वार किया गया. जिससे जवान नीचे गिर गया था. तभी दूसरे एक तस्कर ने गिरे हुए जवान पर धारदार हथियार से हमला करने का प्रयास किया. इसके बाद BSF के जवानों ने फायरिंग की.

विप्रो आईटी सर्विसेज ने 750 मिलियन अमरीकी डालर के मूल्यवर्ग के नोट किए जारी

केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने हासिल किया बड़ा मुकाम, लगातार 5वें साल जीता ये ग्लोबल अवार्ड

डाबर इंडिया ने 550 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी इंदौर निर्माण इकाई के निर्माण में किया प्रवेश

 

Related News