टीएमसी कार्यालय में ब्लास्ट के 4 दिन बाद, मुर्शिदाबाद से 70 बम बरामद

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पार्टी कार्यालय में हुए एक विस्फोट में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या के चार दिन बाद, पुलिस ने सोमवार को मुर्शिदाबाद जिले के महेश्थली गांव में 70 कच्चे बम बरामद किए है. पुलिस अभी जांच करने में जुटी हुई है कि इन बमों के पीछे किसका हाथ हो सकता है.

राफेल डील : अम्बानी ने ठोका 5000 करोड़ का मानहानि मुक़दमा

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर में नारायणगढ़ में टीएमसी पार्टी कार्यालय में हुए एक विस्फोट में एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई थी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बताया जा रहा है कि 10 बजे हुए इस विस्फोट से पहले ही पार्टी कार्यालय से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी के पोस्टर और पार्टी लोगों को छोड़कर अन्य पार्टी सम्बंधित वस्तुएं   हटा ली गई थी.

नेशनल ऑय डोनेशन फोर्टनाईट 2018 : दुनियाँ में सबसे ज्यादा नेत्रहीन भारत में, इस तरह बदले जा सकते है हालत

इस बीच, नारायणगढ़ के टीएमसी विधायक प्रद्युत घोष ने कहा कि उस समय हुए विस्फोट का कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है, पुलिस फ़िलहाल मामले की जांच करने में लगी है. आपको बता दें कि पश्चिम मिदनापुर जिले में हुए पंचायत चुनावों में भाजपा को पहले से अधिक सफलता मिली थी, साथ ही यह भी कहा जाता है कि यह क्षेत्र माओवादियों से प्रभावित है. इन चीज़ों के चलते पुलिस का संदेह माओवादियों और बीजेपी पर जा सकता है. 

खबरें और भी:-

आज गोरखपुर पहुंचेगी अटल अस्थि कलश यात्रा, 5 कि.मी पैदल चलेंगे योगी

मैं दोबारा सीएम बनकर आऊंगा : सिद्धारमैया

मणिपुर पिस्तौल घोटाला: NIA की हिरासत में कांग्रेसी विधायक

Related News