पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के एक सरकारी अस्पताल में मानसिक रूप से बीमार एक महिला के पेट से 1.5 किलोग्राम से अधिक गहने और सिक्के निकाले गए. ऐसे मामले पहले भी कई बार आ चुके हैं जिसमें शख्स के पेट से कई लोहे की चीज़ें निकलती है जिसे देखकर डॉक्टर्स भी हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही एक महिला के साथ हुआ है. इस महिला के बारे में एक डॉक्टर ने यह जानकारी दी है जिसके पेट से अजीब चीज़ें मिली हैं. रामपुरहाट सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सर्जरी विभाग के प्रमुख सिद्धार्थ बिस्वास ने कहा कि 26 वर्षीय महिला के पेट में 5 रुपये और 10 रुपये के नब्बे सिक्के, चेन, नाक का बालियां, झुमके, चूड़ियाँ, पायल, कड़ा और घड़ियाँ पाए गए. डॉक्टर ने इस सर्जरी के बाद कहा, 'आभूषण ज्यादातर तांबे और पीतल के थे, लेकिन इनमें कुछ सोने के गहने भी थे.' इस बारे में महिला की मां ने कहा कि उन्हें लग रहा था कि मारग्राम गांव में उसके घर से गहने गायब हो रहे हैं. इस बारे में बात करते हुए माँ ने कहा, 'मेरी बेटी मानसिक रूप से अस्वस्थ है. पिछले कुछ दिनों से वह हर बार भोजन करने के बाद उल्टी कर रही थी.' इतना ही नहीं, उसकी बेटी अपने भाई की दुकान से सिक्के लाई थी. वो कहते हैं 'हम उस पर नजर रखते थे. किसी तरह वह इन सभी को निगल गयी. वह दो महीने तक बीमार रही. हम उसे कई निजी डॉक्टरों के पास ले गए और उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था.' बारिश के लिए इस राज्य में करवा दी दो गधों की शादी इस कारण मारता है बच्चा माँ के गर्भ में लात गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए स्पिडरमैन बन छत पर चढ़ा शख्स और फिर...