आईपीएल 2019 मे करोड़ों के खिलाड़ी हो सकते हैं तूफानी कैरेबियन बल्लेबाज़ 'शिमरॉन हेटमेयर'

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के 21 वर्षीय बल्लेबाज़ शिमरॉन हेटमेयर ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से सरे क्रिकेट जगत का ध्यान आकर्षित कर लिया है, उन्होंने भारत के खिलाफ खेले गए शुरुआती दोनों वनडे मैच में शानदार बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया था, लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे, हालाँकि, इंडीज टीम ने दूसरा मैच टाई करा लिया था.

फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट साइना और श्रीकांत पहुंचे प्री क्वार्टर फाइनल में

भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी हेटमेयर के प्रदर्शन को देखते हुए भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि हेटमेयर पर आने वाले आईपीएल में   करोड़ों रुपए की बोली लग सकती है, क्योंकि उनमे वो काबिलियत है. भारत के दौरे पर आने से पहले हेटमेयर ने 11 वनडे मैचों में 148 के स्ट्राइक रेट से 457 रन बना लिए थे, जो की 2018 के कैलेंडर वर्ष में किसी भी वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं.

वेस्टइंडीज टीम के स्टार खिलाड़ी ब्रावो ने लिया अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

भारत दौरे पर भी उन्होंने शुरुआती दो वनडे मुक़ाबलों में भारतीय गेंदबाज़ी की धज्जियाँ उड़ाते हुए 106 और 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. हेटमेयर की अपनी अलग बल्लेबाज़ी शैली है, वे कभी भी गेंदबाज़ो को अपने ऊपर हावी नहीं होने देते हैं, बल्कि खुद गेंदबाज़ पर आक्रमण करके उसकी लाइन लेंथ बिगाड़ देते हैं. माना जा रहा है कि अगले वर्ष होने वाले आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर बंगलौर और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम उन्हें अपने खेमे में शामिल कर सकती है. 

 स्पोर्ट्स अपडेट:-

महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले कप्तान हरमनप्रीत ने कहा, महिला टीम के बढ़े हैं समर्थक

वनडे सीरीज के तीन मैचों के लिए बुमराह-भुवी की हुई वापसी

एमसीसी वर्ल्ड क्रिकेट कमिटी में शामिल हुए 'फिरकी के जादूगर' शेन वार्न

 

Related News