नई दिल्ली: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष डेव कैमरून ने अपने क्रिकेटरों का मनोबल बढ़ाने के लिए नए फंडा अपनाया है. उन्होंने अब वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड का नाम बदल कर क्रिकेट वेस्टइंडीज रखने का एलान किया है. एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, हलाकि अभी इसकी कोई औपचारिक घोषणा नही हुई है. वही अंग्रजी अख़बार गार्जियन ने कैमरून के हवाले से लिखा है कि डब्ल्यूआईसीबी अब क्रिकेट वेस्टइंडीज के नाम से जाना जाएगा. कैमरून ने कहा है कि अगर बोर्ड को वित्तिय फायदा पहुंचाना है तो बोर्ड की रिब्रांडिंग करना बेहद जरूरी है. और कहां की हमने वित्तिय पक्ष को देखते हुए भी एक कंपनी बनाई है और उसका नाम विंडीज रखा है. उसके बाद उन्होंने कहां कि, की मैं बिज़नस मैन हुँ. इसलिए समझ सकता हुँ कि सफल होने के लिए किन चीजो का होना महत्वपूर्ण है. खेल भी एक बिज़नस और क्रिकेट वेस्टइंडीज एक सरकार है’ कहां कि हमे खेल को सिर्फ प्रदर्शन तक नहीं देखना चाहिए. बल्कि आर्थिक पक्ष पर भी ध्यान देना चाहिए. ताकि हम सफल हो सके. INDvsAUS : विराट को घेरने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने शामिल किए ये दिग्गज गेंदबाज ranji trophy winner: गुजरात टीम को गुजरात क्रिकेट संघ ने 3 करोड़ रुपए के पुरुस्कार का किया ऐलान बगंलादेश ने तोडा हार का 123 साल पुराना रिकॉर्ड