'सचिन, प्लीज़ हेल्प करो..', विंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ने मास्टर ब्लास्टर से 'क्या' मदद मांगी ?

नई दिल्ली: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को अपनी धारदार गेंदबाजी से परेशान करने वाले वेस्टइंडीज के एक पूर्व गेंदबाज़ का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने सचिन से ही एक मदद मांगी है. सचिन और पूर्व दिग्गज मोहम्मद अजहरुद्दीन को अपना मित्र बताने वाले वेस्टइंडीज के विन्सटन बेंजामिन (Winston Benjamin) ने मास्टर ब्लास्टर से एक अपील की है.

बेंजामिन ने सचिन के साथ ही टीम इंडिया और IPL में खेलने वाले नामी क्रिकेटर्स से मदद की गुहार लगाईं है. हालांकि, बेंजामिन ने ये भी स्पष्ट किया है कि उन्हें लाखों-करोड़ों रुपये की नहीं, बल्कि क्रिकेट सामग्री की सहायता चाहिए. बेंजामिन ने सचिन से 10-15 बैट या कोई क्रिकेट सामग्री की मदद मांगी है. विंडीज के दिग्गज क्रिकेटर ने यह बात एक यूट्यूब चैनल पर कही. साथ ही उन्होंने बताया कि इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भी उनकी सहायता की थी. इसके लिए बेंजामिन ने उन्हें धन्यवाद भी दिया. बेंजामिन स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने और वहां क्रिकेट की ग्रोथ के लिए ऐसा कर रहे हैं.

57 वर्षीय बेंजामिन ने आगे कहा कि, 'पहले शारजाह में बहुत से टूर्नामेंट्स हुआ करते थे, जिसका लाभ मिलता था. लेकिन मुझे फायदा नहीं, बल्कि ऐसे लोग चाहिए, जो क्रिकेट सामग्री से हमारी सहायता कर सकें. मुझे हजारों डॉलर्स नहीं चाहिए, बल्कि कोई 10-15 बैट ही भेज दे. यही मेरे लिए पर्याप्त है. सामग्री मिलेगी, तो मैं उन्हें यहां के युवाओं में वितरित कर सकूंगा. उन्होंने आगे कहा कि, 'मिस्टर सचिन तेंदुलकर अगर आप इस मुकाम पर हैं, तो मेरी सहायता कीजिए. मैं अपने दोस्त मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी शुक्रिया कहना चाहता हूं. उन्होंने भी कुछ सामग्री भेजी थी. उसके लिए उनका धन्यवाद.' अपने इस वीडियो मैसेज में बेंजामिन ने अपने फोन नंबर भी साझा किए हैं, ताकि सचिन या कोई और उनसे संपर्क कर सके.

क्या एशिया कप 2022 में केएल राहुल करेंगे ओपनिंग ?

Ind Vs WI: आज टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं ये दो खिलाड़ी, बेहद ख़राब रहा है प्रदर्शन

CWG 2022: टीम इंडिया रचेगी इतिहास ! सेमीफइनल में इंग्लैंड से भिड़ंत आज

 

Related News