जयपुर: चोट के बाद जसप्रीत बुमराह मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। बुमराह जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ टी 20 श्रृंखला में खेलते हुए दिखाई देंगे। बता दें कि बुमराह कमर में स्ट्रैस फैक्चर की वजह से क्रिकेट दूर रहे पर अब फिट हो गए हैं। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज की शुरुआत 5 जनवरी से होगी, उससे पहले बुमराह यहां बुधवार को गुजरात के खिलाफ रणजी मुकाबला खेलने वाले हैं और वह उनकी फिटनेस का भी पता चलेगा। बुमराह रणजी मैच में केरल के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे। यहां इस मुकाबले के दौरान बुमराह की फिटनेस के साथ ही उनके बॉलिंग एक्शन पर भी सबकी निगाहें होंगी। उल्लेखनीय है कि जसप्रीत बुमराह को उनके अजीब गेंदबाज़ी एक्शन के कारण स्ट्रैस फैक्चर हुआ था पूर्व कप्तान कपिल देव सहित कई सीनियर खिलाड़ी बुमराह के गेंदबाज़ी एक्शन को उनके लिए खतरनाक मानते हैं। यही नहीं विंडीज के दिग्गज माइकल होल्डिंग ने तो बुमराह को गेंदबाज़ी एक्शन बदलने तक हिदायत दी थी। होल्डिंग का मानना था कि यदि जसप्रीत बुमराह को लंबे समय तक क्रिकेट खेलना है तो अपना गेंदबाज़ी एक्शन बदलना होगा। हालांकि यह बात भी पूरी तरह स्पष्ट है कि बुमराह को उनका गेंदबाजी़ एक्शन ही खास बनाता है और ऐसे में वह इसे बदलेंगे तो किस तरह स्वभाविक खेल दिखा पाएंगे। जसप्रीत बुमराह को लेकर देखने वाली बात यही रहती है कि वह बदले हुए एक्शन के साथ मैदान पर आते हैं और फिर वह पुराने अंदाज़ में। Ind Vs Aus: कंगारुओं से भिड़ने के लिए तैयार विराट ब्रिगेड, BCCI ने किया दो टीमों का ऐलान इस फुटबॉल टीम को हराकर लाजियो बना चैंपियन, फिर जीता इटालियन सुपर कप का खिताब इस वेटलिफ्टर ने क़तर में इंटरनेशनल कप में जीता कांस्य, रच दिए दो नए रिकॉर्ड