वेस्टइंडीज टीम की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, कोच छोड़ सकते हैं टीम

क्रिकेट जगत में अब एक ओर नया फेरबदल होने वाला है, जी हां वेस्टइंडीज टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ टीम का साथ छोड़ने वाले है। यहां बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम पहले ही अंधेरों के रास्ते से गुजर रही थी और अब कोच के जाने के कारण टीम की स्थिति और भी दयनीय होने वाली है। 

वहीं स्टुअर्ट लॉ अपने अगले सत्र से इंग्लिश काउंटी मिडिलसेक्स से जुड़ने जा रहे हैं, उनके और काउंटी के बीच चार साल का करार हुआ है। हालांकि वे अभी इंडिया और बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीजों में टीम के साथ ही रहेंगे और फिर जनवरी से वे इंग्लिश काउंटी से जुड़ेंगे।

  वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और टीम से लॉ 2017 में जुड़े थे, जिसके बाद टीम ने इंग्लैंड में शानदार जीत दर्ज की थी। वहीं स्टुअर्ट लॉ का कहना है, कि मिडिलसेक्स से जुड़ना और उसका कोच बनना सम्मान की बात है। उन्हौंने कहा कि अभी तक वेस्टइंडीज टीम के साथ जो भी वक्त गुजारा वो काफी अच्छा और आनंद से परिपूर्ण था। यहां बता दें, कि लॉ इससे पहले श्रीलंका और बांग्लादेश टीम के भी कोच रह चुके हैं और अब वे एक नए अनुभव को लेने जा रहे है। इस समय स्टुअर्ट लॉ वेस्टइंडीज टीम के साथ दुबई में अभ्यास कर रहे हैं। अगले माह भारत में होने वाले मैचों के लिए टीम को पूरा सपोर्ट करके टीम को मजबूत बना रहे हैं। यहां बता दें, कि वेस्टइंडीज टीम अक्टूबर में भारत दौरे पर रहेगी और यहां टेस्ट और वनडे सीरीज खेलेगी।   

खबरें और भी

टीम की हार को लेकर शास्त्री पर भड़के गांगुली, कह गए बड़ी बात

4 अक्टूबर से वेस्टइंडीज की मेज़बानी करेगा भारत, टेस्ट वनडे और टी 20 में होगा घमासान

धोनी ने किया बड़ा खुलासा, बताया किस वजह से छोड़ी कप्तानी

 

Related News