Ind vs WI:टेस्ट मुकाबले से ठीक पहले वेस्टइंडीज ने टीम में किया बड़ा बदलाव, कीमो पॉल हुए बाहर

एंटीगा: वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ गुरुवार से होने वाले पहले टेस्ट मुकाबले से पहले अपनी टीम में एक परिवर्तन किया है. वेस्टइंडीज के चयनकर्ताओं को हरफनमौला खिलाड़ी कीमो पॉल  की चोट की वजह से ऐसा करना पड़ा है. कीमो पॉल को टीम से बाहर किया गया है. 21 वर्षीय कीमो पॉल तीन टेस्ट, 12 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. पॉल तेज गेंदबाज हैं, जो निचले क्रम पर उपयोगी बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं. 

वेस्टइंडीज की अंतिरिम चयनसमिति ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया है कि कीमो पॉल को एड़ी की चोट की वजह से टीम से बाहर किया गया है. उनके स्थान पर मिगुएल कमिंस को टीम में शामिल किया गया है. 28 वर्षीय कमिंस स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हैं. वे 13 टेस्ट और 11 वनडे मुकाबले खेल चुके हैं. कमिंस ने तीन वर्ष पूर्व भारत के ही खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था. 

संभावित टीमें इस प्रकार हैं: -

भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, डैरेन ब्रावो, शमर ब्रूक्स, जॉन कैम्पबेल, रोस्टन चेस, रहकीम कॉर्नवॉल, शेन डाउरिच, शैनन गेब्रियल, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, मिगुएल कमिंस, केमार रोच.

वीरेंद्र सहवाग का दावा, कहा- सचिन का ये रिकॉर्ड कभी नहीं तोड़ पाएंगे विराट

आज वेस्टइंडीज के सामने इतिहास रचने के लिए उतरेगी टीम इंडिया, एंटीगुआ में होगा पहला टेस्ट

ICC के खिलाफ शेन वॉर्न, कहा- WC फाइनल में ओवरथ्रो पर नहीं मिलना था रन, बल्कि...'

 

Related News