नोवाक जोकोविच के नाम हुआ वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन का खिताब

सर्बिया के टेनिस खिलाडी नोवाक जोकोविच ने शनिवार को हिस्ट्री रचते हुए कनाडा मिलोस राओनिक को 1-6, 6-3, 6-4 से पराजित कर वेस्टर्न एंड सदर्न टेनिस टूर्नामेंट का खिताब दूसरी बार अपने खाते में जोड़ लिया.

इससे पहले नोवाक जोकोविच ने साल 2018 में पहली बार यह टूर्नामेंट अपने नाम किया था. तब उन्होंने फाइनल में रोजर फेडरर को पराजित किया था. यह उनके भविष्य का 80वां टाइटल है, इस वजह से वह राफेल नडाल के रिकॉर्ड के समान पहुंच गए.

नोवाक जोकोविच सोमवार से प्रारंभ होने वाले अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार होने वाले हैं और शीर्ष वरीय होंगे. वहीं, विक्टोरिया अजारेंका ने साल 2016 के बाद अपना पहला टूर खिताब जीता था, क्योंकि नाओमी ओसाका को मांसपेशियों में खिंचाव के वजह से महिला फाइनल से हटना पड़ गया था.

शतरंज ओलंपियाड के फाइनल में पहुंची कोनेरू हम्पी

31 अगस्त को होगा यूएस ओपन आरम्भ, इन प्लेयर का होगा आमना-सामना

कोरोना के कारण खेलों में हुआ परिवर्तन, हर बैडमिंटन खिलाड़ी की एक बार होगी जांच

 

Related News