होली रंगों का त्यौहार है और इस दिन सभी रंगो में रंगे हुए नजर आते है। होली का दिन सभी के लिए विशेष होता है इस दिन सभी रंगो में मदमस्त अंदाज में नजर आते है। ऐसे में होली पर रंगो की कई वेरायटी मिलती है जिनमे सब असली रंग हो ऐसा जरुरी नहीं है। जी हाँ होली पर खराब और नकली रंग का भी काफी चलन है जिन्हे पहचानें के लिए कई टिप्स दिए जाते है। ऐसे में अगर आप उन नकली रंगो से होली खलेते है तो आपो काफी नुकसान हो सकते है और वो नुकसान कैसे है और क्या है वो आज हम आपको बताते है। काला गुलाल - ये गुलाल काफी हानिकारक होता है क्योंकि इसमें लेड ऑक्साइड मिलाया जाता है जो गुर्दे को प्रभावित करता है। हरा गुलाल - ये गुलाल आँखों के लिए खतरनाक माना जाता है क्योंकि इसमें कॉपर सल्फेट होता है। चमकीला गुलाल - ये गुलाल व्यक्ति को कैंसर से पीड़ित कर सकता है क्योंकि इसमें एल्युमीनियम ब्रोमाइड होता है। नीला गुलाल - इस गुलाल में प्रूशियन ब्लू होता है जो आपके शरीर में संक्रमण बना सकता है। लाल गुलाल - इस गुलाल से आपको स्किन कैंसर हो सकता है क्योंकि इसमें मरकरी सल्फाइट होता है। इसी के साथ आपकी स्किन को सूखे गुलाल से भी नुकसान होते है और गीले गुलाल से ज्यादा नुकसान होते है। होली के रंग खरीदने से पहले ऐसे करें असली और नकली रंग की पहचान Holi special : इस होली अतीत को भुलाकर जिंदगी दोबारा शुरू करें टीवी के इन मेल स्टार्स ने होली पर दिया सोशल मैसेज