रावण से सीख सकते हैं आप यह बातें, नहीं मिलेगा कोई संकट

कहा जाता है हिंदू धर्म में रामायण ग्रथं को बहुत ही पवित्र माना गया है और जब भी बात रामायण की होती हैं, तो उसमें राम और रावण की लड़ाई का जिक्र जरूर होता हैं. ऐसे में रावण राक्षस होने के बाद भी बहुत बड़ा ज्ञानी था लेकिन वह सत्य के मार्ग को न अपनाकर छल करने के बाद विजय प्राप्त करना चाहता था. ऐसे में रावण में बहुत सारी बुराइयां थीं लेकिन उसमें बहुत सी अच्छाइयां भी थी. जी हाँ, रावण से कई ज्ञान की बातें मनुष्य सीख सकता हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं. जी हाँ, आज हम आपको बताने जा रहे हैं रावण की कुछ ऐसी बातें जो बहुत अच्छी है.

1. सबसे पहली बात जो हैं वह यह है कि रावण ने अपने जीवन के आखिरी समय में लक्ष्मण जी को बताया था ''वह हैं किसी भी शुभ काम को करने से ज्यादा देरी ना लगाए और अशुभ के बारे में ज्यादा ना सोचे. इसी के साथ उन्होंने कहा था अशुभ समय को जितना टाल सकते हो वह आपके लिए सही रहेगा.

2. शत्रु को कभी छोटा मत समझो— रावण ने कहा हैं कभी भी अपने शत्रु को छोटा नहीं समझना चाहिए क्योंकि वह समय का फायदा कब उठा ले इसका आपको भी नहीं पता होता हैं।

3. कोई तुच्छ नहीं हैं— रावण ने कहा था ''मैंने ब्रंह्रा जी से वरदान में मांगा था कि मेरा वध वानर और इंसान के हाथों न हो। यह मेरा वहम था मैं उन्हें छोटा समझता था। लेकिन यह मेरी सबसे बड़ी गलती थी।''

4. रावण ने कहा था शक्ति ही सबकुछ होती हैं ताकत से दुनिया की हर चीज को प्राप्त ​किया जा सकता हैं रावण को अपनी शक्ति पर बहुत घमंड था जिसे शिव जी ने तोड़ दिया था। जी दरअसल शक्तियां दो तरह की होती हैं, एक दिव्य और दूसरी मायावी. ऐसे में रावण मायावी शक्तियों का स्वामी था मगर भगवान शंकर ने उसके शक्तियों के घमंड को तोड़ दिया था.

अगर आप रखते हैं बृहस्पतिवार का व्रत, जरूर पढ़िए यह कथा

3 जुलाई से शुरू हो रही है गुप्त नवरात्रि, ऐसे करें पूजन

घर में करें गंगाजल का छिड़काव, दूर हो जाएंगे सभी वास्तुदोष

Related News