JIo ने हालही में भारत कि बड़ी-बड़ी टेली कम्पनियो की शिकायत TRAI से की है. दरअसल आपको बता दे आज कल JIo के आने से कुछ लोग अपने सिम को पोर्ट करने के बाद जिओ नेटवर्क में जाना चाहते है, ओर जो पहले नेटवर्क है वह नेटवर्क कम दरों के डाटा प्लान का लालच देकर अपने यूजर को रोकने का प्रयास कर रहा है, इस तरह का कार्य MNP रूल्स के खिलाफ बताकर जिओ ने बड़ी कंपनियों पर निशाना कसा है. 10 अप्रैल को दिए जाने वाले लैटर में TRAi (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया) से कहा है कि टेलीकॉम कंपनियों अनुचित ओर भ्रमक तरीके के ऑफर देकर पोर्ट आउट करने वाले यूजर को सस्ते दरों के प्लान देकर रोक रही है. साथ ही टेरिफ वाउचर (STV) पैक में डिस्काउंट उपलब्ध करवा रही है. इन ऑफर्स को केवल गुप्त रूप से एक-एक करके सभी यूजर को बताया जा रहा है, सभी यूजर के लिए इन ऑफर की कोई पारदर्शिता नहीं है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. रिलाइंस jio को देगा जवाब AIrtel का न्यू पैक ! क्या AIrtel का न्यू ऑफर, jio के लिये जवाब? Jio DTH में इन कंपनी के सेटअप बॉक्स हो सकते है! जिओ DTH में मिल सकती है फ्री सर्विस ! JIO सेटअप बॉक्स का भूचाल, बाकी DTH कम्पनियाँ सदमे में