क्या कहता है, आपके मोबाइल का पुराना दोस्त 2G नेटवर्क

आपने आज से 2 और 3 साल पहले 2G  इन्टरनेट काफी यूज़ किया होगा, तो क्या आपको पता है की 2G  क्या होता है और इसका क्या मतलब होता है, तो चलो आज हम आपको बताते है कि 2G  क्या है, 2G का मतलब सेकन्ड जनरेशन, इससे पहले हमने आपको 1G  के बारे में बताया था, अगर आपने हमारी पहली वाली स्टोरी नहीं पड़ी है तो हम उसका लिंक निचे ऐड कर देते है, 

2G तकनीक 1991 में फ़िनलैंड में हुई थी, ग्लोबल सिस्टम मोबाइल कॉम्युनिकेशन  पर आधारित इस तकनीक को GSM टेक्नोलॉजी के नाम से भी जाना जा सकता है, इस टेक्नोलॉजी में पहली बार डिजिटल सिग्नल का उपयोग किया गया जिसके माध्यम से मैसेज और मल्टीमीडिया मैसेज भेज जाने लगा, , इस तकनिकी का सबसे बड़ा फायदा यह था कि डिजिटल सिग्नल के कारण, एनर्जी कम खर्च होती थी जिसके कारण, मोबाइल की बैटरी लाइफ ज्यादा चलती थी, 

जैसे ही हम डाटा को इस तकनीक के माध्यम से एक जगह से दूसरे जगह पर भेजते थे तो  इसकी स्पीड 50000  बिट्स पर सेकंड तक होती है, यह तकनीक आवाज़ के सिग्नलों ब्रॉडकास्ट करके दूसरी जगह पहुचता थी, 2G  तकनीक में अपलोडिंग स्पीड 236  केबीपीएस (किलो बाइट पर सेकंड) होती थी, इसके एडवांस रूप 2.5G  और 2.7G  थे, जिसके कारण डाटा के स्थानांतरण  की गति बढ़ जाती थी.   आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ , कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

स्मार्टफोन की दुनियाँ में,आप जानते हो 1G के बारे में

ऐसे बनते है लड़कियों के हज़ारों फ्रेंड्स सोशल साइट्स पर, विडियो में देखें

आश्चर्य : 40 लीटर दूध देती है यह गाय, विडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर Google लगाएगा आपत्तिजनक पोस्ट पर लगाम

आत्महत्याओं को रोकने के लिए फेसबुक ने उठाया यह अहम कदम

 

Related News