मोटोरोला स्मार्टफोन ने पिछले कई सालो से मार्केट में अपनी पकड़ फिर से जमाई है. अब मोटो अपनी टेक्नोलॉजी के लिए मार्केट में छाई हुई है. हालही में चल रही Moto c की खबरे सामने आ रही है. कुछ लोगो का यह मानना है कि Moto C एव Moto C + में के स्टोरेज के हिसाब से वेरिएंट बने हुए है. लेकिन आपकी असमंजस का समाधान कर देते है. Moto C + में थोड़ा बड़े साइज का HD डिस्प्ले हो सकता है. इसी के चलते स्मार्टफोन 1GB का भी दिया जा सकता है. फिर 2GB रैम का भी Moto C + में 2 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए एव 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा. Moto C + के इस स्मार्टफोन में पॉवर के लिए 4000 mAh की बैटरी हो सकती है. Moto C + स्मार्टफोन में स्मार्टफोन के एंड्राइड ओपेरटिंग सिस्टम का लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन एंड्राइड 7.0 नूगा होने की संभावना है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे व स्टोरी शेयर करे. samsung के नये फ़ोन की प्री बुकिंग का अकड़ा रोचक लेटेस्ट samsung स्मार्टफोन पर ऑफर और कीमत जाने ! Samsung galaxy Note 8 के फीचर लीक हुए ! इस साल सैमसंग स्मार्टफोन में यह होगा दूसरा फ्लैगशिप ! सैमसंग के इस स्मार्टफोन में S8 से भी ज्यादा फीचर !