Question- राजवाड़ा महल कहाँ स्थित है ? Answer- इंदौर Question-बटेश्वर मंदिर समूह कहाँ स्थित है ? Answer- मुरैना Question- पहसरी बांध कहाँ स्थित है ? Answer- ग्वालियर Question-काठी किस स्थान का लोकनृत्य है ? Answer-निमाड़ Question-मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर क्या है ? Answer-181 Question- मध्यप्रदेश के उस्ताद आमिर खान किस कला के विद्वान थे ? Answer- ख्याल Question-बिलौवा की गुफाएँ कहाँ स्थित है? Answer-ग्वालियर Question-जोगेश्वरी देवी का मेला कहाँ लगता है ? Answer-चंदेरी Question-राई मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र का लोक नृत्य है ? Answer-बुंदेलखंड Question-विश्वामित्र पुरस्कार किससे सम्बंधित है ? Answer-खेल Question-डायनासोर के अश्मीभूत अंडे कहाँ पाये गए ? Answer- धार जिले में Question-ग्वालियर के किले का निर्माण किस शासक ने करवाया था ? Answer-सूरज सेन Question-ब्रेडरी नामक जाति का बारहसिंगा केवल एक ही राष्ट्रीय उद्यान मे पाया जाता है? Answer-कान्हा किसली Question-मध्यप्रदेश में भिलाव वन उपज कहां से एकत्रित की जाती हैं ? Answer-छिन्दवाड़ा Question-चन्द्रगुप्त द्वितीय की राजधानी कहां पर थी ? Answer-उज्जयिनी Question-बान्धवगढ राष्ट्रीय उद्यान पूर्व मे शहडोल जिले मे आता था अब किस जिले में आता है? Answer-उमरिया Question-मध्यप्रदेश में "संजीवनी संस्थान" कहां स्थित हैं ? Answer-भोपाल Question-किस जनजाति का मूल निवास कोटा(राजस्थान) और गुना(मध्यप्रदेश) तक का क्षेत्र हैं ? Answer-सहरिया Question-मध्यप्रदेश में कपड़ो का शहर कहा जाता हैं ? Answer-इन्दौर Question-राज्य में 11वीं पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक बजट किस क्षेत्र में दिया गया हैं ? Answer-सामाजिक सेवाएं Question-धार के दुर्ग का पुनर्निमाण किस मुस्लिम शासक ने करवाया था? Answer-मुहम्मद तुगलक Question-मध्यभारत के पठार का प्रमुख चीनी कारखाना डबरा किस जिले मे है? Answer-ग्वालियर Question- मध्यप्रदेश का कौनसा संभाग क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा हैं ? Answer-जबलपुर संभाग मध्यप्रदेश के किस पर्वत श्रेणी में ताप्ती नदी का उद्गम स्थल हैं ? मध्य भारत पर हूणों ने किस शताब्दी में आक्रमण किया था ? देश के प्रथम CDS जनरल बिपिन रावत की जयंती आज, जानिए उनके जीवन से जुड़े अहम तथ्य