पाचन क्रिया में प्रोटीन किस पदार्थ में बदल जाते है – एमीनो अम्‍ल वह अंग कौन-सा है जो मानव शरीर में ग्‍लाइकोजन के रूप में कार्बोहाइड्रेट को जमा करता है – यकृत पित्‍त किसके द्वारा पैदा किया जाता है – यकृत पित्‍त (Bile) जमा होता है – पित्‍ताशम में स्‍वस्‍थ मनुष्‍य का रक्‍त चाप (सिस्‍टॉलिक व डाइस्‍टॉलिक) होता है – 120 mm व 80 mm दौड़ लगाते समय मनुष्‍य का रक्‍त चाप – बढ़ जाता है। सामान्‍य जीवन काल में मनुष्‍य का हृदय लगभग कितनी बार धड़कता है – 2 अरब मानव शरीर में हृदय का कार्य है – पम्पिंग स्‍टेशन की तरह रक्‍त में लाल रंग किसके कारण होता है – हीमोग्‍लोबिन हीमोग्‍लोबिन में होता है – लोहा शरीर में हीमोग्‍लोबिन का कार्य है – ऑक्‍सीजन का परिवहन हीमोग्‍लोबिन किसका महत्‍वपूर्ण घटक है – RBC हीमोग्‍लोबिन का कार्य है – ऑक्‍सीजन ले जाना। किसकी सहायता से रक्‍त द्वारा ऑक्‍सीजन ले जाया जाता है – लोहित कोशिकाएँ जब कोई बाहरी पदार्थ मानव रूधिर प्रणाली में प्रविष्‍ट होता है, तो प्रतिक्रिया कौन प्रारम्‍भ करता है – WBC लाल रक्‍त कणिकाएँ (RBC) कहाँ उत्‍पन्‍न होते हैं – अस्थि मज्‍जा किसको RBC का कब्रिस्‍तान कहा जाता है – प्‍लीहा मनुष्‍य की लाल रक्‍त कोशिकाओं का जीवनकाल कितना होता है – 120 दिन पचे हुए भोजन में मौजूद विषैले पदार्थ का कौन-सा अंग चूषण करता है – यकृत मानव शरीर में लाल रक्‍त कण का निर्माण कहाँ होता है – अस्थि मज्‍जा लाल रूधिर कणिकाओं का उत्‍पादन किसके द्वारा होता है – अस्थि मज्‍जा उच्‍च उन्‍नतांश पर मानव शरीर में RBC – की संख्‍या बढ़ेगी सफेद रक्‍त कण (WBC) का मुख्‍य कार्य है – रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना। मनुष्‍य में मेरूदण्‍ड से कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती है – 31 प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियं‍त्रण केन्‍द्र कहाँ पर है – कशेरूक रज्‍जु में स्‍तनधारी किसमें यूरिया बनाते हैं – यकृत (लीवर) मानव शरीर में सबसे छोटी अन्‍त:स्‍त्रावी ग्रंथि कौन-सी है – अवदु ग्रंथि मूत्र का पीला रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है – यूरोक्रोम गुर्दे का कार्यात्‍मक यूनिट है – नेफ्रॉन मनुष्‍य के जीवन काल में कितने दांत दो बार विकसित होते हैं भूमध्य रेखा से ऊपर 0° से 90° क्या कहलाता है प्रमोशन मिलने के बाद भूलकर भी न करें ये गलतियां