जनरल नॉलेज का ज्ञान छात्रों के लिए सरकारी परीक्षाओं का मार्ग सरल बना देता है. वही सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह लेख उपयोगी हो सकता है. इस लेख के जरिए आज हम आपको भारत भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो की जानकारी दें रहे हैं. जो आपको सरकारी परीक्षाओं में सहायता कर सकते हैं. ऐसे प्रश्न आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं. सवाल- राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम किस वर्ष संसद द्वारा पारित किया गया? जवाब- राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम साल 1990 में संसद द्वारा पारित किया गया. सवाल- मोटर गाड़ियों से निकलने वाली गैस कौन सी है? जवाब- वाहनों से निकलने वाली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड है. सवाल- सोने की शुद्धता को किसमें परिभाषित किया जाता है? जवाब- सोने की शुद्धता को कैरेट में परिभाषित किया जाता है. सवाल- गुब्बारों को भरने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है? जवाब- गुब्बारों को भरने के लिए हाइड्रोजन का इस्तेमाल किया जाता है. सवाल- श्री कृष्ण ने कौरव-पांडव युद्ध के समय अर्जुन को दिए उपदेश का वर्णन कहां मिलता है? जवाब- श्री कृष्ण ने महाभारत के दौरान अर्जुन को दिए उपदेश का वर्णन भगवत गीता में मिलता है. सवाल- ऋग्वेद का दूसरा नाम क्या है? जवाब- ऋग्वेद का दूसरा प्रचलित नाम पवमान मंडल है. सवाल- भारतीय संविधान का संरक्षक कौन है? जवाब- भारतीय संविधान का संरक्षक सर्वोच्च न्यायालय है. सुप्रीम कोर्ट को संविधान का व्याख्याता, अपील का अंतिम न्यायालय, नागरिकों के मूल अधिकारों का रक्षक, राष्ट्रपति का परामर्शदाता और लोकतंत्र का प्रहरी माना गया है. अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के संदर्भ में किसने 'स्वतंत्रता की घोषणा' जारी की थी? संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय प्रतीक क्या है? 108 कलशों में 600 किलो शुद्ध घी ! 9 सालों तक किया गया एकत्रित, अब बैलगाड़ी से पहुँच रहा अयोध्या