Q. जब सरकार की आय कम तथा व्यय ज्यादा होता है, उस अर्थव्यवस्था को क्या कहा जाता है Ans. घाटे की अर्थव्यवस्था Q. जब किसी आवश्यकता को कीमत, समय, स्थान से प्रस्तुत कियाजाता है तो उसे क्या कहते है Ans. माँग Q. जब किसी देश की जनसंख्या की जन्म दर में पर्याप्त कमी ना हो तो उसे क्या कहा जाता है Ans. जनसंख्या विस्फोट Q. आर्थिक वृद्धि का आधार क्या है Ans. उत्पादन Q. केंद्र व राज्य वित्तीय विवादों का निपटारा कौन करता है Ans. वित्त आयोग Q. न्यूनतम समर्थन मूल्य का निर्धारण कौन करता है Ans. कृषि लागत व मूल्य आयोग Q. उत्पादन का सबसे गतिशील कारक कौन-सा होता है Ans. पूँजी Q. किसी उद्यमी का सबसे महत्वपूर्ण कार्य क्या होता है Ans. जोखिम उठाना Q. कागजी मुद्रा जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है Ans. रिजर्व बैंक के पास Q. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ Ans. 1949 में Q. भारतीय रिजर्व बैंक का खुली कार्यवाही का अर्थ क्रय औरविक्रय में क्या है Ans. सरकारी बांडों का Q. सस्ती मुद्रा का अर्थ क्या है Ans. ब्याज की दर कम होना Q. सरकार आर्थोपाय ऋण कहाँ से लेती है Ans. रिजर्व बैंक से Q. प्रति व्यक्ति आय ज्ञात करने के लिए कुल आय को किससे भाग दिया जाता है Ans. देश की कुल जनसंख्या से Q. ‘मुद्रा स्वयं मुद्रा का निर्माण करती है’ यह कथन किसकाहै Ans. क्रोऊमर Q. जिस मुद्रा में शीघ्र पलायन करने की प्रवृत्ति हो क्याकहलाती है Ans. गर्ममुद्रा Q. हिन्दू वृद्धि दर किससे संबंधित है Ans. जीडीपी से Q. भारत की राष्ट्रीय आय का प्रमुख स्रोत क्या है Ans. सेवा क्षेत्र Q. भारत में राष्ट्रीय आय समकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है Ans. केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा Q. वह भारतीय राज्य कौन-सा है जिसका वित्तीय लेनदेन भारतीय रिजर्व बैंक से नहीं होता है Ans. जम्मू-कश्मीर Q. भारत में सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज क्या है Ans. बांबे स्टॉक एक्सचेंज Q. अर्थव्यवस्था में मुद्रा के तुल्य और कीमत स्तर के बीचक्या संबंध होता है Ans. प्रतिलोम Q. स्टैगफ्लेशन की स्थिति क्या होती है Ans. गतिरोध और मुद्रास्फीति की Q. आईएमएफ के नियमों के अनुसार हर सदस्य को अपनी वैद्य मुद्रा का सममुल्य अमेरिकी डॉलर के रूप और अन्य किस मुद्रा में घोषित करना होता है Ans. पाउंड स्टर्लिंग के रूप में Q. योजना आयोग का गठन कब हुआ Ans. 1950 ई. Q. योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है Ans. प्रधानमंत्री दिल्ली में इलाज कराना अब हुआ महंगा! केजरीवाल सरकार ने बढ़ा दी दरें, अब DGHS लाभार्थियों को चुकाने होंगे इतने पैसे भारत की सबसे ज्यादा मार्ग बदलने वाली नदी कौन सी है? ऐसा कौन सा देश है जहां लड़की से शादी करने पर मिलती है सरकारी नौकरी?