यहाँ जानिए ज्योतिष के अनुसार किस उम्र में शादी करना होता है सही

आप सभी जानते ही होंगे हिन्दू धर्म के अनुसार जीवन के सोलह संस्कारों में से एक विवाह भी है जिसे अनिवार्य संस्कार कहते है. वैसे शादी एक बड़ा और अहम फैसला होता है. आप जानते ही होंगे हर किसी के लिए विवाह का एक खास महत्व होता है, इसी के साथ विवाह के बाद हर किसी के जीवन में आई सारे बदलाव आ जाते हैं. वह भी बहुत अजीब होते हैं. इसके अलावा कई बार ऐसा भी होता है कि लोग कभी कभी जल्दीबाजी में भी विवाह कर लेते है और उसके बाद उनका जीवन काफी बेकार सा हो जाता है. वहीं अगर आप भी विवाह करने जा रहे हैं तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देखिये, किस उम्र में करनी चाहिए शादी. जी दरअसल अगर अपनी राशि के हिसाब से सही उम्र में शादी हो जाए तो वैवाहिक जीवन में सफलता की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं राशि अनुसार शादी की सही उम्र क्या है.

मेष राशि -इनके लिए 26 की उम्र के बाद शादी करना ज्यादा शुभ रहता है.

वृषभ राशि - इन लोगों के लिए विवाह की सबसे अच्छी उम्र 30 साल रहती है.

मिथुन राशि - इनके लिए विवाह की सबसे अच्छी उम्र है 30.

कर्क राशि -  इन लोगों को शादी के लिए 30 वर्ष तक इंतजार करना चाहिए.

सिंह राशि - इनके लिए विवाह की सही उम्र 35 वर्ष के बाद रहती है.

कन्या राशि - इनके लिए शादी की सही उम्र 25-26 वर्ष रहती है.

तुला राशि - इन लोगों के लिए शादी की सही उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच रहती है.

वृश्चिक राशि - इन लोगों के लिए शादी की सही उम्र 30 वर्ष के बाद रहती है.

धनु राशि - इन लोगों के लिए शादी की सही 34 साल के बाद रहती है.

मकर राशि - मकर राशि के लोग किसी भी उम्र में शादी कर सकते हैं.

आज इन राशिवालों को उठाना पड़ सकता है कष्ट, जानें क्या है आज का राशिफल

आज जरूर पढ़े रुद्राष्टक, भोले बाबा सुन लेंगे हर विनती

गुरु पूर्णिमा पर चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, जानें क्या कहता है आज का राशिफ़ल

Related News