एलजी ने सोमवार को अपने घरेलु मार्केट में नया टेबलेट एलजी जी पेड lV 8.0 एफएचडी एलटीई लांच कर दिया. कंपनी की माने तो एलजी के इस नये एलटीई टेबलेट का सबसे खास फीचर. इस टेबल का वेट, इसका तक़रीबन वजन 290 ग्राम है. जोकि एक सोडा कैन से भी कम है. इस टेबलेट को एलजी के घरेलु मार्केट में 3,52,000 कोरियन वान(20,000 के लगभग) में पेश किया गया था. अभी कोरिया से बाहर आईएस टैबलेट को लांच करने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. यूजर के लिए इस टैबलेट को डार्क ब्राउन कलर में उपलब्ध होगा. इसके अलावा यह एक्सक्लूसिव तौर पर एलजी स्टोर पर मिलेगा. एलजी पेड लव 8.0 टैबलेट में यूजर के लिए कम बजट के अलावा 8 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया है. जिसमे यूजर को 1920x1200 पिक्सल का रिजोलुशन दिया है. यूजर एलजी की नयी डिवाइस में एंड्राइड के 7.0 नूगा दिया गया है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. GST की बहार स्मार्टफोन के साथ, सबसे पहले इन बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोन हुये सस्ते जापानी कंपनी ने लांच किया चार दिन बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन इन एप्प और डिवाइसों से सावधान यह आपके प्राइवेट वीडियो को सार्वजनिक बनाती है