Video : आखिर क्या होती है वीडियो स्ट्रीमिंग जिसकी वजह से खतरें में है TV

बड़े पर्दे पर फिल्म, छोटे पर्दे पर सीरियल और उससे छोटी स्क्रीन मतलब मोबाइल और लैपटॉप पर फनी वीडियो देखे जाते है, जिन्हें वीडियो स्ट्रीमिंग भी कहा जाता है. वैसे वीडियो स्ट्रीमिंग क्या होता है? ये प्रश्न तो आपके दिमाग में भी आया ही होगा. लेकिन इस बात से परेशान ना होए क्योकि हम आपको आज इस बारे में बताने जा रहे हैं. आप यूट्यूब देखते हो या हॉटस्टार या फिर अमेज़न प्राइम, यदि यह नहीं देखा तो इन दिनों नेटफ्लिक्स का नाम तो सुन ही रहे होंगे. जी हाँ! यही सब वीडियो स्ट्रीमिंग कहलाते है.

अब आपके मन में एक सवाल और चल रहा होगा कि फ़िल्में तो सिनेमा घर से कमाई करती है, टी.वी सीरियल विज्ञापन से कमाई करते है लेकिन ये वीडियो स्ट्रीमिंग कहलाने वाले सभी प्लेटफार्म कमाई कैसे करते होंगे. तो भैया बिल्कुल सीधा फंडा है कि हमें इन सभी प्लेटफार्म पर सब्सक्रिप्शन लेना होता है. वैसे यूजर चाहे तो सब्सक्रिप्शन नही भी ले सकता है लेकिन फिर उसे वीडियो के बीच में ‘एड’ देखना पड़ते है. 

वैसे आप इन दिनों एक वर्ड और सुन रहे होंगे और वह है ‘ओरिजिनल’. अब यह क्या नया लोचा है? तो भैया यह किसी तरह का लोचा नहीं है बल्कि ये इस बात को दर्शाता है कि यहाँ सब कुछ ओरिजिनल है, किसी और से खरीदी हुई फिल्म या वेब सीरीज नहीं है. खैर अब आप सोच रहे होंगे कि आज हम आपको यह बाते क्यों बता रहे है तो ऐसा है कि नेटफ्लिक्स अपनी नई वेब सीरीज को लेकर आया है जिसे वह दो पार्ट में रिलीज़ करेगा.

वैसे आप सोच रहे होंगे कि नेटफ्लिक्स एक नया प्लेटफार्म है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, 1997 में इसकी नींव रखी गई थी. उस वक़्त यह DVD किराए पर देने का काम करती थी. कुछ वक़्त के बाद मार्केट में इसकी पहचान बनीं और इसने इन्टरनेट पर एंट्री मारी. 2007 में इसने स्ट्रीमिंग सर्विस शुरू की थी. इतना ही नहीं 2016 में नेटफ्लिक्स ने करीब 126 फ़िल्में और वेब सीरीज लॉन्च की. यह सभी यूनिक थी तो लोगों को पसंद भी आई. वैसे एक बात और है जो शायद आपको पता होगी कि इन सभी के लिए इन्टरनेट कनेक्शन जरूरी होता है.

रिलेशनशिप में लड़कियों को इन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए

टेनिस के इस बाज के बारे में जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

स्कूल के ऐसे नियम जो आपको चौंका देंगे

 

Related News