मुंबई: सांसद संजय राउत ने हाल ही में यह घोषणा की है कि शिवसेना गोवा विधानसभा चुनाव में 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अब इसी बात को लेकर बीजेपी नेता नितेश राणे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। हाल ही में उन्होंने शिवसेना पर कटाक्ष किया है। जी दरअसल नितेश राणे ने एक बयान में कहा कि, 'संजय राउत के पैर गोवा में पड़ने वाले हैं। यानी अब पक्का हो गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद गोवा में मुख्यमंत्री हमारा (बीजेपी) ही बनने वाला है। पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू और महाराष्ट्र में संजय राउत एक ही कैटेगरी के लोग हैं। ये दोनों जुड़वा हैं। वे वहां कांग्रेस को खत्म कर रहे हैं, ये यहां शिवसेना को।' इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, 'संजय राउत जहां-जहां जाते हैं, वहां-वहां हमारी सत्ता आती है। कर्नाटक के बेलगाम में क्या हुआ? संजय राउत को यह नई जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए मैं शिवसेना का आभार मानता हूं। क्योंकि संजय राउत सभी जगहों में जाकर शिवसेना को खत्म करने का काम कर रहे हैं।' आगे उन्होंने पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे को भी अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा- 'गोवा के बारे में संजय राउत से ज्यादा तो आदित्य ठाकरे को पता है। गोवा में कितना विकास हुआ है, अगर संजय राउत को यह जानना है तो वे आदित्य ठाकरे के पास जाएं। गोवा में कितना अच्छा विकास हुआ है, यह आदित्य ठाकरे को अच्छी तरह से पता है।' क्या कहा था संजय राउत ने- जी दरअसल बीते बुधवार (29 सितंबर) को संजय राउत ने घोषणा करते हुए कहा था, 'गोवा में हम 22 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। आज संपूर्ण गोवा ड्रग्स और कैसिनो की चपेट में है। इन सब का विरोध करते हुए ही बीजेपी सत्ता में आई। आज ड्रग्स और कैसिनो के पीछे अगर किसी का सबसे ज्यादा हाथ है तो वो बीजेपी है। कोरोना काल में गोवा की स्थिति बदतर रही। गोवा ड्रग्स माफिया के चंगुल में है। इसलिए हमारा गोवा जाना जरूरी है।' 'पोंगल' पर रिलीज होगी प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' पेंशन कनुका के लाभार्थियों को आंध्र प्रदेश सरकार ने दिया बड़ा तोहफा कई वर्षों से श्री कृष्ण की पेंटिंग बना रही है मुस्लिम महिला, इस बार मिला मंदिर में रखने का मौक़ा