मार्च आ गया है तो स्कूल के बच्चों के बोर्ड एग्जाम भी शुरू हो गए हैं। ऐसे में मन तो लगता नही है एन्ड मोके पर पढ़ाई करने का। और अगर हाथ में मोबाइल हो तो फिर तो हो गयी पढाई। ऐसे में मम्मी भी चिल्लाने लगती है कि पढ़ ले नही तो एग्जाम में फ़ैल हो जायेगा। एग्जाम के समय ऐसी हालत हो जाती है कि दुनिया का बोझ हम पर ही है। पास होने के लिए स्टूडेंट दिन रात जाग जाग कर पढ़ाई करते हैं। ना खाने का होश रहता है ना पिने का होश रहता है। मम्मी भी खाने के लिए बुलाने आती है तो पापा डाइनिंग टेबल पर डांट लगाते हैं। ऐसा ही माहौल हो जाता है कुछ बोर्ड एग्जाम के पहले जैसे कोई एग्जाम नही बल्कि भूत हो गया जिससे नही बचे तो खा ही जायेगा। तो चलिए दिखाते हैं आपको स्कूपव्हूप का ये मज़ेदार विडियो। Video : रास्ते में मिल जाए पुलिस, तो होता है कुछ ऐसा इस शख्स ने बनाया दुनिया का सबसे छोटा घर, जिसे आप रख सकते हैं अपनी जेब में भी