Smart Bin से रिसाइकलिंग करने के क्या होंगे फायदे ?

आमतौर पर आपने देखा होगा. किसी कैफ़े या होटल में लोग कोल्डड्रिंक के केन और कॉफी वाले थर्माकोल के मग को वैसे ही कचरे में फेक देते है. जिससे वेस्ट मटेरियल की मात्रा कम होने की बजाय बढ़ जाती है. अगर आपके आस-पास वेस्ट मटेरियल (कचरा) है, तो अब स्मार्ट बिन की मदद से वेस्ट को ज्यादा से ज्यादा रिसाइकलिंग कर पाएंगे, बिना किसी परेशानी के. कैम्ब्रिज के सिनसुलटेन्ट साजित विमलरात्ने ने बताया है कि यह स्मार्टर रिसाइकलिंग सिस्टम यानि स्मार्ट बिन से लोगो की सोच में काफी बदलाव तो होगा ही साथ ही साथ काफी अन्य फायदे भी होंगे जिनमे शामिल है. 

-पर्यांवरण बिलकुल साफ-सुथरा रहेगा. 

-प्रोडक्टिवटी को बढ़ाने के लिए रॉ-मटेरियल बड़ी आसानी से मिल जायेगा. 

- कच्चा मॉल बेहद ही कम कीमत में उपलब्ध होगा. 

- आसपास रहने वाले लोग बीमार कम होंगे. 

- लोगो के लिए रोजगार के लिए मार्ग खुलेंगे. 

नीचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल अप्प्स से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर.

कम बजट में 2 जीबी रैम से लैस है यह 4G स्मार्टफोन

Swipe का कम बजट वाला 4जी स्मार्टफोन, जानिए खूबियां !

इन खूबियों से लैस है यह कम बजट वाला 4 जी स्मार्टफोन

बुलेट की Royal एनफील्ड को मिला नया लुक

बीएसएनएल बना नंबर 1 वाईफाई में सबको पछाड़ा

 

Related News