WhatsApp ने दिया यूजर्स को धोखा...काम नहीं कर रहा App

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp डाउन हो चुका है। जिसकी वजह से यूज़र्स को ऐप पर ‘Connecting’ लिखा हुआ दिखाई दे रहा है, और वह मैसेज नहीं भेज पा रहे हैं। दोपहर तकरीबन 12 बजे से यूज़र्स इसपर किसी भी पर्सनल या ग्रुप पर मैसेज नहीं सेंड कर पा रहे हैं। WhatsApp पर आ रही परेशानी को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। परेशान यूज़र्स ट्विटप पर भी शिकायत कर रहे हैं कि न उन्हें किसी का मैसेज मिल पा रहा है और न ही वह किसी को मैसेज कर पा रहे हैं।

खबरों का कहना है कि 24 अक्टूबर से WhatsApp का इस्तेमाल उन iPhone में नहीं किया जा सकेगा, जो पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम कर रहे हैं। हालांकि, इसे अपडेट करके App का यूज भी कर सकते है। इतना ही नहीं कि कंपनी ने iPhone  के iOS 10 या iOS 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर सपोर्ट समाप्त कर दिया है। जिसके साथ ही iPhone 5 और iPhone 5C के यूजर भी ऐप की सर्विस नहीं ले पाएंगे। इसके बारे में कंपनी ने बोला है कि ऐसे फोन पर उसकी सर्विस इसलिए बंद हो रही है क्योंकि आगे कुछ अपडेट्स आने जा रहे है, जो इस तरह के फोन पर काम नहीं करेंगे।

WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को अपना फोन iOS 15 या iOS 16 में अपडेट करना पड़ेगा। गौरतलब है कि ये अपडेट iPhone 5C और iPhone 5 पर अब तक पेश नहीं किया गया है। भले ही इन iPhone पर WhatsApp काम नहीं करेगा लेकिन इसे अन्य पुराने iPhone पर यूज भी कर सकते है। iPhone 5एस , iPhone 6 और iPhone 6s के यूजर्स अभी भी WhatsApp का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को अपने डिवाइस को सिर्फ iOS 15 या iOS 16 का iOS वर्जन अपडेट करना पड़ेगा।अपने डिवाइस को अपडेट करने के लिए सबसे पहले अपने iPhone की सेटिंग पर क्लिक पाएंगे।  जिसके उपरांत  जनरल सेटिंग में जाकर iOS वर्जन अपडेट चेक करें। अगर यहां कोई अपडेट होगा तो आपको दिखाई देने वाला है। हालांकि, अगर iOS 15 या iOS 16 का कोई अपडेट नहीं आया तो मतलब आपके फोन में WhatsApp नहीं चलने वाला है ।

सिम कार्ड के साथ की गई ये छोटी सी गलती भी पड़ सकती है आपको भारी

एक बार फिर Google ने हटाए 16 Apps जो कर सकते है आपको कंगाल

अब भूल जाओ iPhone 12...? और घर ले आओ ये मॉडल

 

Related News