नई दिल्ली : फेसबुक स्वामित्व वाली सोशल मेस्सजिंग कंपनी व्हाट्सएप ने सभी के स्मार्टफोन में अपनी जगह बनाई है . तो इसकी सबसे खास वजह व्हाट्सएप का फ्री होना और इसके एप्लीकेशन पर किसी तरह का ऐड का न होना. इसी साल कंपनी ने व्हाट्सएप्प की सुविधा के लिए,लिए जाने वाले 1 डोलर के शुल्क को बंद कर दिया . लेकिन अब कंपनी कमाई पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही है और वो रास्ते ढूंढे जा रहे है जिससे व्हाटसअप की कमाई हो. व्हाट्सएप के व्यापार प्रमुख नीरज अरोड़ा ने कहा 'हम कंपनियों द्वारा व्हाट्सएप के जरिए अपने उपयोक्ताओं से संवाद के तरीकों पर काम कर रहे हैं। वाणिज्यिक मैसेजिंग हमारे लिए 2017 में बड़ी चीज होगी. ’ इसके साथ ही कंपनी वीडियो कालिंग पर ध्यान देगी जिसकी शुरूआत हाल हि में की गई. कंपनी एेसे टूल पर काम कर रही है जिसके जरिए यूज़र्स,बैंकों व विमानन कंपनियों जैसी फर्माें से संपर्क कर सकेंगे. व्हाट्सएप के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है. व्हाट्सएप्प के अरब से अधिक यूज़र्स में से 16 करोड़ भारत में हैं. रैड डिजिटल ने पेश किया 8K विडियो वाला नया कैमरा