जानलेवा साबित हुआ WHATSAPP, अगर आप भी करते है ऐसा तो अगला नंबर आपका तो नहीं ?

वाट्सएप आज के समय में हर किसी की पहले पसंद बन गया है. लेकिन धीरे-धीरे हमारे यह पसंद हमारे लिए जानलेवा भी साबित हो रही है. आपको बता दें कि वाट्सएप पर चैटिंग करना आपको कभी भी महंगा पड़ सकता है. ऐसे ही करना एक विवाहित पुरुष और उसकी महिला मित्र को महंगा पड़ गया. जान उत्‍तर प्रदेश के सिकंदराबाद के मारेडपल्ली में पत्‍नी ने जब पति से उसकी महिला मित्र से वाट्सएप पर बात करने से रोका तो उसने इससे दुखे होकर आत्‍महत्‍या कर ली.

इस बेहतरीन फ़ोन को इस दिन पेश करने जा रही है HONOR

आपको बता दें कि मृत युवक एक महिला मित्र से चैटिंग किया करता था. उसके सुसाइड करने के बाद महिला मित्र ने भी एसिड पीकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने कहा कि शिव कुमार की पत्नी ने चैटिंग को लेकर उसे काफी भला-बुरा कहा और घर के बुजुर्गो से शिकायत की चेतावनी भी उसने दी थी. शिव कुमार पत्नी के तानों से पहले से ही परेशान था और शनिवार को उसकी पत्नी उसे पड़ोसी के घर ले गई, जिससे वे ऐसा नहीं करने के लिए उसे समझा सकें.

JIO को तगड़ा झटका, AIRTEL बिलकुल फ्री दे रही है यह खास सुविधा

शिव कुमार शनिवार को जब घर में अकेला था,  तो उसने बड़ा कदम उठाते हुए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जब शिव कुमार की मौत की खबर महिला मित्र को लगी तो उसने भी सदमे में एसिड पी कर जान दे दी. उसे सरकारी गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने रविवार को दम तोड़ दिया. पुलिस से मिले जानकारी के मुताबिक, पेशे से इलेक्ट्रीशियन शिव कुमार की शादी पिछले महीने ही हुई थी.

यह भी पढ़ें...

भारत में नए अवतार में पेश हुआ honor का यह फ़ोन, जानिए कब खरीद सकेंगे आप ?

Flipkart Big Billion Days sale : इन 5 दिनों में oppo और LG के फ़ोन 149 और 199 रु में ले आए घर

अब भारतीय भी उठा पाएंगे NOKIA के इस फ़ोन का लाभ, यहां मिलेगा 10 फीसदी डिस्काउंट

Related News