WhatsApp के यह फीचर्स हो सकते है लड़कियों के लिए असुरक्षित

दुनिया की सबसे बड़ी दिग्गज इंसटैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प लगातार अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर लेकर आती रहती है. जिसमे यूज़र्स की सुविधा के अनुसार नए फीचर्स पेश किये जाते है. इंसटैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल  मेसेज करने के अलावा वॉइस कालिंग और विडियो कालिंग में भी किया जाता है, किन्तु इसमें कई फीचर्स ऐसे जोड़े जा रहे है, जो लड़कियों के लिए असुरक्षित हो सकते है. जिसमे लड़कियां सायबर हमले की शिकार होने के साथ निजी जानकारियो को लेकर भी असुरक्षित हो सकती है. 

हाल में व्हाट्सएप्प द्वारा एडिट फीचर्स दिया जाने वाला है जिसमे मैसेज को भेजने के बाद भी एडिट किया जा सकेगा, जो लड़कियों सहित अन्य लोगो के लिए भी परेशानी भरा हो सकता है. वही आपकी सही जानकारी को भी झूठ साबित किया जा सकता है.

व्हाट्सएप्प में एक-दूसरे को फॉलो करना का भी नया फीचर्स दिया जाने वाला है, जो लाभकारी होने के साथ परेशानी में भी डाल सकता है, जिसमे आपकी लोकेशन की जानकारी 1 मिनट, 2 मिनट, 5 मिनट या अनिश्चित समय के लिए ली जा सकती है. इसके अलावा ऐसे और भी फीचर्स व्हाट्सएप्प में दिए गए है, जिनको कुछ कारणों की वजह से असुरक्षित कहा जा सकता है.

व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Whatsapp Update: व्हाट्सएप्प में बदलेगा स्टेटस का अंदाज

WhatsApp में बदलेगा अब स्टेटस का अंदाज

WhatsApp लेकर आयी यह शानदार फीचर

 

Related News