WhatsApp ने जारी किया नया फीचर, लोगो को आ रहा है पसंद

हाल में सोशल नेटवर्किंग साइट के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प WhatsApp एक नया फीचर लेकर आयी है जिसमे मल्टीपल चैट्स और रिकॉल बटन फीचर दिया गया है. इसे यूज़र्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. WhatsApp के मल्टीपल चैट्स और रिकॉल बटन फीचर के द्वारा यूजर्स एक साथ कई चैट्स को सेलेक्ट कर उन्हें पिन/अनपिन और म्यूट/इनेबल नोटिफिकेशन्स जैसे एक्शन्स परफॉर्म कर सकते हैं. 

व्हाट्सएप द्वारा जारी किया गया यह फीचर पहले से ही iOS और एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है वही अब विंडोज फोन पर बीटा वर्जन में उपलब्ध करवाया गया है. इसकी उपयोगिता को देखते हुए  व्हाट्सएप विंडोज फोन में भी यह फीचर लाया जा सकता है.

बता दे कि दुनिया की सबसे बडी इंस्टेंट मैसेजिंग एप्प WhatsApp का आज के समय में हर किसी के द्वारा उपयोग किया जाता है, ऐसे में यह जितनी लोकप्रिय होती जा रही है, उतनी ही उपयोगी बनती जा रही है. Whatsapp का इस्तेमाल मेसेंजर के तौर पर तो किया जा रहा है साथ ही फोटोज और वीडियो शेयरिंग, वीडियो कालिंग के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में अब इसके द्वारा एल्बम फीचर को भी जोड़ दिया गया है.  

Facebook लाइव वीडियो चैट के लिए लेकर आने वाला है नया App

WhatsApp पर कर सकेंगे लोकल भाषा में चैट, आया नया फीचर

Facebook बताएगी कहा लगा है WIFI

Facebook ने इंटरनेट पहुंचाने वाले ड्रोन का किया सफलतम परिक्षण

Facebook पर Request किसने की रिजेक्ट, जान सकते हो ऐसे

 

Related News