यूरोप ने डाटा शेयर करने को लेकर व्हाट्सएप्प पर लगाई रोक

नई दिल्ली : फेसबुक स्वामित्व वाली इंस्टेंट मेसेजिंग कंपनी व्हाट्सएप्प को फेसबुक के साथ अपना डाटा शेयर करना भरी पड़ रहा है. कुछ समय पहले भारत में कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी जिसके बाद व्हाट्सएप्प को फटकार लगाई गयी थी. वही अब भारत की राह पर यूरोप भी चलने की तैयारी में है. यूरोप ने भी व्हाट्सअप को खरी खोटी सुनाई है फेसबुक के साथ डाटा शेयर करने को लेकर.

व्हाट्सएप की डाटा शेयरिंग पॉलिसी के अनुसार व्हाट्सएप अपने यूजर्स का डाटा जिसमें मोबाइल नम्बर भी शामिल है अपनी पेरैंट कम्पनी फेसबुक से सांझा करेगा जो फेसबुक यूजर्स को टार्गेट विज्ञापन के समय काम आएगा. हालांकि कम्पनी पहले ही ये साफ कर चुकी है कि फेसबुक को दिया गया आपका नम्बर सुरक्षित रहेगा.

आप कैसे बचे डाटा शेयर करने से , व्हाट्सएप के न्यू यूजर पॉलिसी पर एग्री करने से पहले रीड मोर ऑप्शन में जाकर Share my WhatsApp account information with Facebook को अनचैक करना है. इस पॉलिसी को एग्री करने वाले यूजर्स के पास एक महीने का समय होगा. इस दौरान यूजर्स सैटिंग्स मैनु में जाकर अकाऊंट पर क्लिक कर 'Share my account info' को अनचैक कर सकते हैं.

 

ये नया प्रोफेसनल ड्रोन 108 km/h स्पीड से चल रही गाड़ी का बना सकता है विडियो

वनप्लस कंपनी ने जारी किया नया आॅक्सीजन ओ.एस अपडेट

 

Related News