1. हारना तब जरूरी हो जाता है, जब लड़ाई अपनों से हो, और जितना तब जरूरी हो जाता है, जब लड़ाई अपने आप से हो. 2. जब जरुरत के समय काम आने वाला अपना ही पैसा बदल जाता है…तो अपनों की क्या बात करें. 3. काँटा हूँ मैं जिसे चुभ जाता हूँ उसी का हो जाता हूँ, फूल नहीं हूँ जिसे हर भंवरा चूमता फिरे. 4. दिल में चाहत का होना जरूरी है…वरना…याद तो रोज दुश्मन भी करते हैं. 5. कोशिश तो अंतिम क्षण तक करनी चाहिए, सफलता मिले या तजुर्बा, दोनों ही चीजें नायाब है. 6. हम तो अपने दुश्मनों को भी चाहते है क्योकिं उन्ही के कारण तो publicity पाते है. 7. वक़्त ने सिख दी हमे होशियारी वरना हम भी मासूमियत की हद तक मासूम थे. 8. अंधेरे को कोसने से बेहतर है कि खुद ही एक दिया जला ले. 9. बोलने से पहले शब्द मनुष्य के वश में होते है, किंतु बोलने के बाद मनुष्य शब्दों के वश में हो जाता है. 10. समय दिखाई नहीं देता, लेकिन बहुत कुछ दिखा जाता है. 11. व्यक्ति का सम्मान उन शब्दों से नहीं है जो उसकी उपस्थिति में कहे जाये, बल्कि उन शब्दों से है जो उसकी अनुपस्थिति में कहे जाये. 12. किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है, तो किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान. दिल है की मानता नहीं सरदार सरदारनी आतंकवादी लड़कियां