अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हम आपको हमारी इस खबर के माध्यम से आपके साथ कुछ ऐसे WhatsApp Status शेयर कर रहे हैं, जो महिला की ताकत यानी की नारी शक्ति को उजागर करते हैं. इन स्टेटस का सार यह है कि किस तरह नारी अपनी ख्वाइशों का बलिदान करके, अपनी हर इच्छा को मारकर अपने परिवार के साथ खड़ी रहती है. हमें भी हर एक नारी का उसी तरह सम्मान करना चाहिए जिस तरह से हम अपने घर की महिलाओं का करते हैं. 1. ऐ औरत तेरी कोई परीभाषा, तेरी कोई एक पेहचान नही तेरी महीमा मैं सब को बता सकू, इतनी मेरे पोस्ट में जान नहीं. . #‎महिलादिवस की शुभकामनाए. 2. कभी माँ, कभी बेटी, कभी बहन तो कभी पत्नी के रूप में जीवन के हर सुख दुःख में शामिल है वो शक्ति है वो प्रेरणा है. . #‎महिलादिवस की बधाई. 3. उन पुरूषों को भी #‎महिलादिवस की शुभकामनाएं, जिन्होंने महिलाओं के नाम की ID बनाई हुई है. 4. हमारा सभ्य समाज जिस दिन माँ-बहन की गालियाँ देना बंद कर देगा, उसी दिन सही मायने में महिला दिवस होगा. . #‎महिलादिवस. 5. मुझे उस दिन का इन्तजार है जब #‎महिलादिवस मनाने की आवश्यकता ही ख़त्म हो जाये, हर दिन... . 'एक समान पूरा सम्मान' 6. पोंछकर आंसु अपने सहा हर अपमान, हर घर में बनी वो प्यार की मुरत, लक्ष्मी, दुर्गा, सरस्वती के रुप में जन्मी इस संसार में बन के हर औरत. . #‎महिलादिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. 7. आप और मै आज जो कुछ भी है उसके पीछे निश्चित ही एक महिला है. महिला दिवस पर उन्हे बधाई न देकर जीवन भर उन्हे सम्मान देने का प्रण ले, तभी महिला दिवस सार्थक होगा. . #‎WomansDay #‎महिलादिवस. 8. एक मर्द को एक औरत की ताकत का अंदाजा उसी वक्त लगा लेना चाहिए, जब वो उसे लेने के लिए पूरी #‎बारात(झुण्ड) लेकर जाता है और वो #‎शेरनी उधर से अकेली चली आती है. . #‎महिलादिवस. इन कानूनों की जानकारी, महिलाओं के लिए है जरुरी महिलाओं को प्राथमिकता देते बॉलीवुड गाने संपूर्ण नारी बनने के लिए ये काम शादी से पहले करें