1. "नीचे गिरे सूखे पत्तों पर अदब से चलना ज़रा कभी कड़ी धूप में तुमने इनसे ही पनाह माँगी थी." 2. मशरूफ रहने का अंदाज़ तुम्हें तनहा ना कर दे ‘ग़ालिब’ रिश्ते फुर्सत के नहीं तवज्जो के मोहताज़ होते हैं. 3. कश्तियां उन्ही की डूबती है, जिनके ईमान डगमगाते है जिनके दिल में नेकी होती है वो हरदम झूमते गाते है. 4. दुनिया जिसे कहते हैं, जादू का खिलौना है । मिल जाये मिट्टी है, खो जाये तो सोना है. 5. ताज्जुब न कीजिएगा गर कोई दुश्मन भी आपकी खैरियत पूछ जाए...ये वो दौर है जहाँ, हर मुलाकात में मकसद छुपे होते है. 6. जो लोग समय पर पसीना नहीं बहाते...वो लोग बाद में आंसू बहाते हैं. 7. ऊंची इमारतों में छुप गया मकान मेरा कुछ लोग मेरे नसीब का सूरज भी ले गये. 8. मेरी जेब मे जरा सा छेद क्या हो गया...सिक्कों से ज़्यादा तो संबंध सरक गये 9. मीठे झूठ से लाख गुना...बेहतर कड़वा "सच". 10. "अच्छी सोच"..."अच्छा विचार"..."अच्छी भावना" मन को हल्का करता है. 11. अच्छा वक़्त जरूर आता है, मगर वक़्त पर ही आता है. 12. ईश्वर का दूसरा नाम माँ होता है...सहमत हैं आप ? 13. कमजोर केवल इच्छा करते हैं...जबकि महान लोगों में इच्छा शक्ति होती है. वसंत का संदेशवाहक होली पर्व Video: ऊंचाई से कूदा लेकिन नहीं खुला पैराशूट, देखें फिर क्या हुआ होली के रंगो से हो सकता है दमा