1. साफ-साफ बोलने बाला कड़वा जरुर होता है, पर धोखेबाज नही. 2. आदमी को औरत की ताक़त का अंदाजा उसी वक़्त लगा लेना चाहिए, जब वो उसे लेने पूरी बारात लेकर जाता है और वो शेरनी उधर से अकेली चली आती है. 3. टूटे हुवे सपनो और रूठे हुवे अपनों ने आज उदास कर दिया, वरना लोग हमसे मुस्कराने का राज पुछा करते थे. 4. अख़बार का भी अजीब खेल है... सुबह अमीर के चाय का मजा बढाती है, और रात में गरीब के खाने की थाली बन जाती है. 5. सुना है मैगी मे थोडा रासायन बढ गया, इसलिए उस पर बैन लगेगा. तम्बाकू, सिगरेट और शराब मे सरकार को, उम्र बढाने के कौन से विटामिन, प्रोटीन दिखे जिनके लाईसेन्स वो रोज जारी कर रही है. 6. जिन्दगी में दो चीजें कभी मत कीजिए… झूठे आदमी के साथ प्रेम और सच्चे आदमी के साथ गेम. 7. कहते है कि पत्थर दिल रोया नही करते तो... फिर पहाड़ो से ही झरने क्यों बहा करते है ? 8. शोहरत...बेशक चुपचाप गुजर जाये, कमबख्त...बदनामी बड़ा शोर करती है. 9. भरोसा ‘खुदा’ पर है तो जो लिखा है तक़दीर में वही पाओगे, भरोसा अगर ‘खुद’ पर है तो खुदा वही लिखेगा जो आप चाहोगे. 10. ये जो छोटू होते है ना दुकान, होटल और वर्कशॉप पर, दरअसल ये बच्चे अपने घर के बड़े होते है. 11. नज़र और नसीब का कुछ ऐसा इत्तफाक हैं कि... नज़र को अक्सर वही चीज़ पसंद आती हैं जो नसीब में नहीं होती, और नसीब में लिखी चीज़ अक्सर नज़र नहीं आती है. गर्मी वाले WhatsApp Status 'विकास' की मिसाल है राजस्थान का यह गाँव होली मनाने यहाँ दूर-दूर से आते है लोग, जानिए क्या है ख़ास