छोटी-छोटी मगर मोटी बातें

1. तकदीरें बदल जाती हैं, जब ज़िन्दगी का कोई मकसद हो वर्ना... ज़िन्दगी कट ही जाती है ‘तकदीर’ को इल्ज़ाम देते देते.

2. मत सोच इतना जिंदगी के बारे में, जिसने जिन्दगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा.

3. रहे सलामत जिंदगी उनकी, जो मेरी ख़ुशी की फरियाद करते है, ऐ ख़ुदा उनकी जिंदगी खुशियो से भर दे, जो मुझे याद करने में अपना एक पल बरबाद करते है.

4. हर रोज इतना मुस्कुराया करो की ग़म भी कहे, यार..मै गलती से कहा आ गया…

5. दुनिया वालो ने तो बहुत कोशिश की हमे रुलाने की मगर... ऊपर वाले ने ज़िमेदारी उठा रखी है हमे हँसाने की.

6. समय बहाकर ले जाता है नाम और निशान. कोई ‘हम’ में रह जाता है और..कोई ‘अहम’ मे.

7. खुशीयां बटोरते बटोरते उमर गुजर गई, पर खुश ना हो सके, एक दिन एहसास हुआ, खुश तो वो लोग थे जो खुशीयां बांट रहे थे.

8. बस एक करवट ज्यादा ले लूं किसी रोज़ सोते वक़्त, माँ आज भी आकर पूछ लेती है बेटा, तबियत तो ठीक है.

9. कोई रूठे अगर तुमसे तो उससे फ़ौरन माना लो, क्योंकि जिद की जंग में अक्सर दूरिया जीत जाती है.

10. जरूरी नहीं कि कुत्ता ही वफादार निकले… वक़्त आने पर आपका वफादार भी कुत्ता निकल सकता है.

गर्मी वाले WhatsApp Status

'विकास' की मिसाल है राजस्थान का यह गाँव

होली मनाने यहाँ दूर-दूर से आते है लोग, जानिए क्या है ख़ास

Related News