1. सुबह रंगीली शाम रंगीली ऐसी आयी है ये होली, सब पर बरसे रंग कई पर मेरी खाली थी झोली. 2. दिन रंगीन, रंगीली रात दिल में रह गयी दिल की बात, कैसे सह पाऊ मैं पगली मिले जो मुझको कई आघात. 3. जब भी आती देखी होली रात अँधेरी मुझको बोली, सुबह के रंग में रंग दूंगी तुझको पर सुबह ने आँख न खोली. 4. होली आयी और चली गयी,सब की दुनिया रंगी गयी, मैं मासूम लिए दिल अपना जाने कितनी बार चली गयी. 5. रंग में उमंग नहीं थी खुशियो की कोई भांग नहीं थी, ऐसी थी तक़दीर मेरी की,होली की कोई हुड़ंग नही थी. 6. घबराईए मत : बारिश का मौसम शुरू नहीं हुआ है, यह तो इंद्रदेव अपनी पिचकारी चेक कर रहे थे. होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे, रंग बदलने वालो से डरे. हैप्पी होली इन एडंवास 7. तेरी चाहत का रंग चढ़ा है मुझ पर वो उतरे तो खेलूं होली.... 8. ज़माने के लिए तो कुछ दिन बाद होली है, लेकिन मुझे तो रोज़ रंग देती हैं यादें उसकी. 9. तुम्हारे बगैर,किस बात की होली, बस एक दिन था,जैसे-तैसे गुज़र गया. 10. बाँहो मे भरकर पूछा था उन्होंने, कौन सा रंग लगाँऊ ‎तुमहे. हमने भी कह दिया, ‎मुझे सिर्फ तुम्हारे होठो का रंग पसंद है..!!! भगोरिया में वैलेंटाइन डे और होली की अनूठी रीत इस तरह से खेल सकते है आप सुरक्षित होली वरुण-राशी की ठोली प्रेमा ने मचाई साउथ में धूम