1. ना तलवार की धार से ना गोलियों की बौछार से, बंदा डरता है तो सिर्फ अपने बाप की मार से. 2. आँखो से आँखे मिलाकर तो देखो, एक बार हमारे पास आकर तो देखो. मिलना चाहेंगे सब लोग तुमसे, एक बार मेरे दोस्त साबुन से नहाकर तो देखो. 3. ऐसी अपनी वाईफ हो, जींस जिसकी टाईट हो, चेहरा जिसका व्हाईट हो, बालों में स्टाईल हो, होंठों पर स्माइल हो, इंडिया कि पैदाईश हो, सास की सेवा जिसकी ख्वाहिश हो, ऐसी अपनी वाईफ हो, तो क्या हसीन लाईफ हो. 4. हम तुम्हारी याद में रो-रो के टब भर दिए, तुम इतने बेवफा निकले कि नहाकर चल दिए. 5. मोहब्बत के खर्चों की बड़ी लंबी कहानी है, कभी फिल्म दिखानी है तो कभी शॉपिंग करानी है. मास्टर रोज कहता है कहाँ हैं फीस के पैसे? उसे कैसे समझाऊँ कि मुझे छोरी पटानी है. 6. ज़िंदगी में न कोई राह आसान चाहिए, न कोई अपनी ख़ास पहचान चाहिए. बस एक ही दुआ माँगते हैं रोज भगवान से, आपके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान चाहिए. 7. कामयाबी के हर शिखर पर तुम्हारा नाम होगा, तुम्हारे हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा. हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना दोस्त, दुआ है कि वक़्त एक दिन तुम्हारा गुलाम होगा. 8. हम दुआओं में दिल से दुआ करते हैं, हाथ फैलाये रब से इल्तज़ा करते हैं. उन पर गम का साया न आने पाए, जो दिल से हमें अपना कहा करते हैं. दोस्ती पर शायरी Holi 2018 : ये है होलिका दहन का मुहूर्त करोड़ों लोगो को दीवाना बनाने वाली प्रिया इस क्रिकेटर की है दीवानी