1. मुस्कुराहटें चेहरों पर और दिल में फरेब है, बातों के धनी हैं खाली इनकी जेब है. अजीब है ये झूठे लोग जो इधर-उधर घूमते हैं, समझते हैं जिसे ये खासियत अपनी वही इनका ऐब है. (ऐब = दोष) 2. पल भर लगता है किसी को अपना मानने में, इक उम्र लग जाती है फिर उन्हें जानने में. नकाब अच्छाई का रहता है छिपे हुए चेहरे में, देर लग ही जाती है अक्सर झूठे लोगों को पहचानने में. 3. झूठी दुनिया के झूठे फ़साने हैं, लोग भी झूठे और झूठे ज़माने हैं. धोखे मिलते है हर कदम पर यहाँ, हर तरफ भीड़ है लेकिन अफ़सोस सब बेगाने हैं. 4. ख्वाबों की दुनिया में अक्सर कोई आहत देता है, दूर कर ग़मों को अक्सर चेहरे पर मुस्कराहट देता है. मगर अफ़सोस वो दुनिया और वहां के लोग झूठे हैं, वहां बिताया इक इक पल फिर भी अक्सर दिलों को राहत देता है. 5. सच्चाई बिक रही है इस झूठी दुनिया में, सच बोलने के लिए झूठे लोग बिकते हैं. कौन सुनता है चीखें मजबूर गरीब लाचारों की, जिसके पास ताकत है दौलत की वहीं इंसाफ टिकता है. 6. बातें विश्वास और भरोसे की बेमानी सी लगती हैं, झूठी दुनिया में वफादारी अनजानी सी लगती है. झूठे लोगों से भरी पड़ी हैं कहानियां यहाँ किताबों में, प्यार से बोल दे कोई तो मेहरबानी सी लगती है. यहाँ के लोगों ने लात घूंसों से किया 'मोदी' का हाल बेहाल सफर में चल रहे लोगों के लिए WhatsApp Status सफरनामा