1. ना किसी को तू सता ना किसी की आह ले, हो सके तो कर भलाई वरना अपनी राह ले. 2. आत्म निरीक्षण इस संसार का सबसे कठिन, किन्तु करने योग्य कर्म है. 3. वो धागा ही था जिसने छिपकर पूरा जीवन मोतियों को दे दिया, और ये मोती अपनी तारीफ पर इतराते रहे उम्र भर. 4. कहते है कब्र में सुकून की नींद होती है, अजीब बात है यह बात भी जिन्दा लोगों ने कही. 5. महकते गुलशन में आएँगे पंछी हज़ारों हर पल, बिगड़े वक़्त में कोई नया दोस्त बन जाए तो बताना. 6. जिन्दगी में दो चीजें कभी, मत कीजिए….. झूठे आदमी के साथ “प्रेम” और सच्चे आदमी के साथ "गेम". 7. हमेशा इन ब्रान्डेड चीजो का ही ईस्तमाल करे – होठों के लिये "सत्य" – आवाज के लिये "प्रार्थना" – आंखो के लिये "दया" – हाथों के लिये "दान" – ह्दय के लिये "प्रेम' – चहेरे के लिये "हँसी" ओर – बड़ा बनने के लिये "माफी" – खूबसूरत मुस्कान के साथ आपका दिन मंगलमय हो. 8. जिंदगी का तजूर्बा तो नहीं पर इतना मालूम है, छोटा आदमी बडे मौके पर काम आ जाता है, और बड़ा आदमी छोटी सी बात पर औकात दिखा जाता है. 9. वक़्त ने कहा…..काश थोड़ा और सब्र होता, सब्र ने कहा….काश थोड़ा और वक़्त होता. इन जगहों पर खेली जाती है बिना रंगो वाली शानदार होली Inspirational शायरी हंसी के फव्वारे